नई दिल्ली क्षेत्र में मदर टेरेसा क्रिसेंट की सेवा बस्ती में सिलाई सेंटर का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डाॅ. जितेन्द्र सिह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर पार्टी द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाया जा रहा है जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लिए कई प्रकार के सेवा कार्य किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि अगर एक महिला को प्रशिक्षण देकर उसे रोजगार के लायक बना दिया जाए तो यह उसके और उसके परिवार के लिए जीवन भर का उपहार है और हमारी पार्टी इसी दिशा में काम कर रही है।
डाॅ जितेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की हर घर में शौचालय बनाने की योजना वास्तव में स्वच्छता के साथ महिला सुरक्षा के साथ उनके सम्मान से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की इस सोच ने समाज और देश में एक बड़ा बदलाव ला दिया है और हम सबको ऐसे प्रयास करने चाहिए जिससे हर जरूरतमंद को अपने हुनर को निखार कर अपनी जीविका चलाने का अवसर मिल सके। जन कल्याणकारी योजनाओं का जितना अधिक प्रचार-प्रसार होगा, उतना ही लोगों को उसका लाभ मिलेगा।
श्री सिंह ने कहा कि सेवा पखवाड़े के दौरान गरीब, वंचित, महिला, अनुसूचित जाति एवं जनजाति सहित सभी वर्गों के लोगों के उत्थान के लिए काम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि किसी की एक बार मदद करने की बजाय उसे ऐसा प्रशिक्षण दिया जाए जिससे वह भविष्य में अपने दम पर काम कर आत्म निर्भर बन सके।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अब देश से टी.बी. को समाप्त करने का अभियान चलाया है। हम सबको इस दिशा में ठोस काम करना चाहिए और समाज में सभी को पोषक आहार मिल सके। इसके प्रयास करने चाहिए ताकि टी.बी. को देश से पूर्णतया समाप्त किया जा सके।
श्री सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जन कल्याणकारी जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही हैं, उससे लोगों के जीवन में काफी सुधार एवं बदलाव आया है। इन योजनाओं से लोगों को अपना जीवन बेहतर करने में मदद मिली है और सभी की यह जिम्मेदारी बनती है कि केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करें, जिससे लोगों को इन योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। द
– जगदम्बा सिंह