18 September 2024

About us

Spread the love

 

आज का मीडिया दिन-प्रतिदिन आम जनता से दूर हो रहा है। यही कारण है कि आज के मीडिया की विश्वसनीयता पर हर आम आदमी सवाल उठाया जा रहा है। आज के पूंजीवादी और चाटूकार मीडिया के कारण एक ऐसे वैकल्पिक मीडिया की सख्त जरूरत महसूस हो रही है जो एक बार फिर से आम आदमी के साथ जुड़ सके और उनके दिल की गहराईयों में जगह बना बनाकर उस खाली स्थान को भर सके। आज का वैकल्पिक मीडिया एक बार फिर दबावों और प्रभावों से मुक्‍त होना चाहता है। ऐसे में DHARMWANI.COM उस कमी को कुछ हद तक पूरा करने का कार्य करने का एक प्रयास है।
इस ब्लॉग के माध्यम से मैं देश, धर्म, अध्यात्म और अपने आसपास के उस इतिहास को समेटने का प्रयास कर रहा हूं जो आज कई लोगों ने या तो भूला दिया है या उसे गलत तरीकों से पेश किया जा रहा है और उसके खिलाफ भ्रांतियां भी फैलाई जा रही है।

कुछ जाने-माने मीडिया संस्थानों से जुड़े होने के बाद मैंने विभिन्न प्रकार की पत्रकारिता का अनुभव किया है। वर्तमान में धर्म, अध्यात्म, इतिहास और धार्मिक यात्राओं के अलग-अलग विषयों पर विभिन्न प्रकार की जानकारियों से संबंधित लेख लिखना मेरा कर्म बन चुका है।


Today’s media is getting away from the general public day by day. This is the reason why the credibility of today’s media is being questioned by every common man. Due to today’s capitalist and sycophantic media, there is a dire need for an alternative media that can once again connect with the common man and fill that void by making a place in the depths of their hearts. Today’s alternative media once again wants to be free from pressures and influences. In such a situation, DHARMWANI.com is an attempt to fill that gap to some extent.

Through this blog, I am trying to reconcile the country, religion, spirituality and the history around me, which today many people have either forgotten or are being presented in wrong ways and also spread misconceptions against it. is going.

Having been associated with some well-known media organizations, I have experienced different types of journalism. At present, it has become my duty to write articles related to different types of information on different subjects of religion, spirituality, history and religious travels.

editor.dharmwani@gmail.com

संस्थापक – अजय चौहान | Founder – Ajay Chauhan