गरुड़ पुराण में सुखद और सफल जीवन के लिए मात्र कुछ ही नहीं बल्कि कई सारी खास बातें बताई गई हैं. यानी गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु की महिमा के अलावा जीवन से संबंधित अन्य कई बातों का भी जिक्र किया गया है.
गरुड़ पुराण कहता है कि कई बार व्यक्ति जीवन में कुछ ऐसी आदतों को अपना लेता है जो कि उसके लिए भविष्य की परेशानियों का कारण बन जाती हैं. इसमें कुछ ऐसी खराब आदतों के बारे में भी बताया गया है जिनसे व्यक्ति को दूर रहना चाहिए, क्योंकि उन बुरी आदतों के कारण माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.
गरुड़ पुराण के अनुसार सबसे पहले तो इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपके पास कभी भी धन संपत्ति आती है तो आप कभी घमंड बिलकुल भी ना करें और ना ही किसी और का अपमान करें. क्योंकि संपत्ति पर अभिमान करने वालों पर मां लक्ष्मी कभी भी अपनी कृपा नहीं बरसाती और रुठकर चली जाती हैं.
गरुड़ पुराण के अनुसार दूसरी बात ध्यान रखें कि घर में जब भी भोजन बनता है तो पहले भगवान को भोग लगाएं और अपने देवी – देवताओं को प्रसन्न करें. ऐसा करने से आपके घर में हमेशा ही माता लक्ष्मी का वास बना रहेगा. और अगर आप भगवान को भोग लगाए बगैर खुद ही भोजन करने बैठ जाते हैं तो इससे माता अन्नपूर्णा का तो अपमान होता ही है, पाप भी चढ़ता है और घर से लक्ष्मी रूठ कर चली जाती हैं.
गरुड़ पुराण के अनुसार तीसरी सबसे ख़ास बात ध्यान रखें कि घर में अगर आप धर्म ग्रंथों का पाठ और अध्ययन करते हैं तो ऐसे में आपके घर में सुख और शांति हमेशा बनी रहती है. इन पवित्र पुस्तकों के माध्यम से भगवान का स्मरण भी साथ-साथ चलता रहता है, इसलिए इनका पाठ और अध्ययन कभी नहीं छोड़ना चाहिए.
गरुड़ पुराण के अनुसार चौथी सबसे महत्वपूर्ण और सबसे अधिक ध्यान रखने वाली बात ये है कि सनातन धर्म में दान को बहुत अधिक महत्व दिया गया है. घर परिवार में कोई भी शुभ कार्य या शुभ अवसर हो, जब तक दान नहीं दिया जाता, तब तक उसका पुण्य नहीं मिलता है.
दान देने के लिए ये आवश्यक नहीं होता की आपके पास बहुत सारी धन या दौलत होनी चाहिए, बल्कि आवश्यक तो ये होता है की उस समय आपके पास जो भी उपलब्ध हो वही दान दिया जा सकता है, जैसे की श्रम दान, जल या पानी का दान, अन्न और भोजन का दान, समय का दान, या फिर वस्त्र आदि का दान.
तो ध्यान रखें कि ऐसे में यदि आप के पास धन या दौलत अधिक नहीं भी है तो भी अगर आप जरूरतमंदों को अन्न, जल आदि का दान करते हैं तो आपको भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिल जाता है.
गरुड़ पुराण में यही कुछ सबसे विशेष बताया गया है जो हर एक की जिंदगी से जुड़ा हुआ है.