
ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। शनिवार 8 मार्च को दिल्ली के ”जन-सुनवाई” का आयोजित किया गया और इस जन समस्या को देखते हुए उसका निपटारा जल्द हो सके जिसमें एसीपी महेश नारायण ने जगह-जगह का दौरा कर पुलिस के कामकाज का जायजा ले रहे हैं।
बता दे कि जनसुनवाई लोकतंत्र की वह महत्वपूर्ण कड़ी है, जहां प्रशासन और आम जनता के बीच संवाद स्थापित करता है और पुलिस प्रशासन की यह पहल आम नागरिकों को अपनी समस्याएं सीधे उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का अवसर देती है। जिसमें एसीपी महेश नारायण द्वारा आयोजित जनसुनवाई एक प्रभावी कदम रहा है।
नागरिकों की शिकायतों को लिए गंभीर
देखा जाए तो इस जनसुनवाई के में नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से सुना गया और उनके त्वरित समाधान हेतु निर्देश दिए गए। जिसमें बुलेट वालों को जो कि दिल्ली में बहोत से लोग जो रात में बुलेट चलाते है जिसकी आवाज से सोते लोग उठ जाते है और जिससे आए दिन बच्चों, बुजूगों और आमज जनता को परेशानियां होती रही है। यह कदम दर्शाता है कि प्रशासन जनता की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है।
बता दे कि मोहन गार्डन में जिसके बहोत सी समस्या है जिसमें देखा जाए बुलेट गाड़ी की समस्या ज्यादा, पारिवारिक मामले और अन्य मामले भी थे जिसमें अन्य मामलों के साथ नजफगढ थाने में जन समस्या का समाधान किया गया है। देखा जाए तो आए दिन ऐसे बहुत से समस्या जो कि होते रहते है जिसकी सुनवाई नहीं किए जाते है जिसमें एसीपी महेश नारायण ‘जन सुनवाई’ का हर महिने का आयोजन किया जिससे डिविजन ऑफिस में किया जाएगा जिससे आम जनता की समस्या का समाधान हो सके। हमारी जनता खुश रह सके।
जनता को न्याय दिलाने की यह प्रक्रिया तभी सफल हो सकती है जब शिकायतों का निस्तारण न केवल त्वरित बल्कि निष्पक्ष और पारदर्शी हो। इस प्रकार की जनसुनवाई पुलिस और जनता के बीच विश्वास को बढ़ाती है तथा प्रशासन को अधिक जवाबदेह बनाती है। हमें उम्मीद है कि यह पहल आगे भी जारी रहेगी और पुलिस-जनता के संबंधों को और अधिक सशक्त बनाएगी।