आओ इतिहास में झांकते हैं…
तुम्हारे अनुसार मूलनिवासी तुम थे, लेकिन मुहम्मद बिन कासिम से महाराज दाहिर (ब्राह्मण) लड़े।
तुम्हारे अनुसार मूलनिवासी तुम थे लेकिन मुहम्मद गोरी से पृथ्वीराज चौहान (क्षत्रिय) लड़े।
तुम्हारे अनुसार मूलनिवासी तुम थे लेकिन अलाउद्दीन खिलजी से राणा रतन सिंह (क्षत्रिय) लड़े।
तुम्हारे अनुसार मूलनिवासी तुम थे लेकिन इब्राहिम लोदी और बाबर से राणा संग्राम सिंह (क्षत्रिय) लड़े।
तुम्हारे अनुसार मूलनिवासी तुम थे लेकिन मुगलों के लिये सिरदर्द हेमू (ब्राह्मण) बने।
तुम्हारे अनुसार मूलनिवासी तुम थे लेकिन अकबर से महाराणा प्रताप (क्षत्रिय) लड़े।
तुम्हारे अनुसार मूलनिवासी तुम थे लेकिन औरंगजे़ब से विद्रोह राजपूतों, मराठों और ब्राह्मणों, सिख्खों के गुरु तेग बहादुर, गुरु गोबिंद सिंह ने किया।
तुम्हारे अनुसार मूलनिवासी तुम थे लेकिन मुगल सल्तनत और निज़ाम शाही को पेशवा बाजीराव (ब्राह्मण) पेशवाओं ने ही समाप्त किया।
तुम्हारे अनुसार मूलनिवासी तुम थे लेकिन अंग्रेजी सरकार के खिलाफ विद्रोह मंगल पांडे (ब्राह्मण) ने किया।
तुम्हारे अनुसार मूलनिवासी तुम थे लेकिन अंग्रेजों से युद्ध रानी लक्ष्मीबाई (ब्राह्मण) ने लड़ा।
तुम्हारे अनुसार मूलनिवासी तुम थे लेकिन जर्नल डायर को मारा उधम सिंह (कम्बोज) ने।
तुम्हारे अनुसार मूलनिवासी तुम थे लेकिन अंग्रेजों की आँखों में पंडित चन्द्रशेखर आज़ाद ब्राह्मण राम प्रसाद विस्मिल (ठाकुर) और भगत सिंह (जाट) ही चुभते थे।
तुम्हारे अनुसार मूलनिवासी तुम थे लेकिन अंग्रेजों के खिलाफ लड़कर बलिदान होने वाले तुम कहा थे।
साभार – प्रतिलिपि