दुनिया की सैर पर तो हममें से कई जाते हैं, मगर सैर-सपाटे में एडवेंचर और रोमांच का मजा कुछ ही लूट पाते हैं. एडवेंचर की एक ऐसी ही दुनिया है स्कीइंग। स्कीइंग को स्कीबाजी या स्की का खेल कहते हैं। यह बर्फ पर यात्रा करने की एक विधि है जिसमें पांव के नीचे स्की (लकड़ी, धातु या प्लास्टिक के तंग तख्ते) बांधकर उन्हें बर्फ पर फिसलाया जाता है।
आधुनिक युग में स्कीइंग को पर्यटन के साथ-साथ एक प्रकार का खेल भी माना जाता है। इसमें ऐसे जूते पहने जाते हैं जो विशेष कुंडियों के जरिये नीचे स्कीओं से जुड़ जाते हैं। स्कीबाजी में अक्सर दोनों हाथों में सहारे के लिए एक-एक छड़ी पकड़ी जाती है।
लाइफ में एडवेंचर न हो तो ज़िन्दगी बेमजा और निराश सी हो जाती है। और एडवेंचर तो कुछ अलग और लीक से हटकर करने में ही मिलता है। स्कीइंग होलीडेज हमेशा से सैलानियों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहे हैं।
स्कीइंग के लिए सबसे जरूरी है परफेक्ट रिजाॅर्ट का मिलना। दुनिया में ऐसे कई बर्फीले अवसर मिल सकते हैं जब आप स्कीइंग के एडवेंचर का रोमांच उठा सकते हैं। इसके लिए यूरोप, नार्थ अमेरिका और जापान की एल्प्स पर्वत श्रृंखला सबसे रोमांचित करने वाली जगह मानी जाती हैं।
जापान का हाकुबा –
विंटर स्पोर्ट का मजा लेने के लिए जापान का हाकुबा एक ऐसी जगह है जहां जाकर आपकी सांसे रुक सकती हैं। आप विस्मित हो सकते हैं। हर तरफ बर्फ की चादरें। यहां जापान की पारंपरिक चाय बनाने का मेला भी सजता है, जहां पाउडर के रुप में ग्रीन टी, जिसे जापानी भाषा में ‘माचा’ कहते हैं, उससे सभी चाय बनाते हैं।
नाॅर्थ अमेरिका की हेली स्कीइंग –
नाॅर्थ अमेरिका हेली स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध है। हेलीकाॅप्टर के साथ बर्फों की चादरों पर स्कीइंग का एडवेंचर काफी खतरनाक भी माना जाता है। इसमें रोमांच तो काफी है लेकिन इसे प्रोफेशनल ही बेहतर कर पाते हैं। इस एडवेंचरस गेम को जर्मनी और फ्रांस में प्रतिबंधित कर दिया गया है। कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया एक ऐसी जगह है जहां काफी बर्फबारी होती है और अमेरिका के कोलोराडो में एस्पेन भी एक ऐसी जगह है जो हेली स्कीइंग के लिए बहुत चर्चित है। राॅकी माउंटेन की तो बात ही निराली है।
फ्रांस में स्कीइंग की जंग –
अगर आपको ऊंचाई से डर नहीं लगता है तो आप फ्रांस के एल्प्स पर स्कीइंग का एडवेंचर उठा सकते हैं। यहां पहाड़ियों पर कई लक्जुरियस स्की रिजोर्ट्स भी मिल जाएंगे। स्कीइंग के लिए सबसे दुर्गम और रोमांचकारी भू-भाग है चेमोनिक्स। यह पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊंची पहाड़ी माउंट ब्लैंक से घिरा हुआ है और यहां 600 किलोमीटर के इलाके में स्कीइंग का लंबा-चैड़ा मैदान है।
जर्मनी में स्कीइंग –
जर्मनी की सबसे ऊंचाई वाली स्कीइंग जगह बावेरिया में हैं जिसे औस्पित्ज़ कहते हैं। जर्मन पर्वत श्रृंखला में सर्दियों के महीने में काफी आकर्षक नजारे देखने को मिलते हैं। यहां रिजाॅर्ट तो कम ही मिलते हैं लेकिन आपको यहां माउंटेन हट्ज काफी अच्छे-अच्छे मिल जाएंगे। यहां साल भर के सात महीने ग्लेशियर ही रहती है।
स्वीटजरलैंड में स्कीइंग का रोमांच –
स्वीटजरलैंड की वादियों में काफी आकर्षक नजारे देखने को मिलते हैं। जिन्हें पहाड़ों से सच में प्यार हैं उन्हें जासफी जरूर जाना चाहिए। यह यूरोप का एकमात्र ऐसा एल्प्स हैं जहां से 4000 मीटर की ऊंची चोटियां एक नजर में देखने को मिल जाती है। इसे पर्ल आॅफ एल्प्स कहा जाता है। यह जरनेट रिजाॅर्ट से 15 किलोमीटर नाॅर्थ-इस्ट में है। यहां स्कीइंग का सबसे ज्यादा रोमांच मिलता है।
स्कीइंग होलीडेज के अन्य ठिकाने –
आस्ट्रिया, इटली, पोलैंड, नाॅर्वे, स्वीडन और कनाडा भी स्कीइंग के लिए मशहूर है।
भारत में स्कीइंग का क्रेज –
सर्दी के दिनों में तो जम्मू-कश्मीर में पहलगाम और गुलमर्ग स्कीइंग करने वालों के लिए सबसे बेहतर अवसर उपलब्ध करता है। गुलमर्ग का स्की-रिसोर्ट अंतरराष्ट्रीय ख्याति का है। यहां इस खेल के आधुनिकतम उपकरण मौजूद हैं। इसके अलावा हिमाचल में नारकंडा, मनाली, सोलांग नाला और कुर्फी, उत्तरांचल में ओली और मुनसियारी (खालिया टाॅप) में भी स्कीइंग के शौकीन जाते हैं।
आधुनिक स्की-बाजी के प्रकार –
– डाउनहिल स्कीइंग या ऐल्पाइन स्की-बाजी – इसमें स्की के तख्ते पांव के दोनों ओर (यानि ऊंगलियों की तरफ और एड़ी की तरफ) जूते से जुड़ जाते हैं। पांव और स्की एक दूसरे से स्वतंत्र रूप से बिलकुल नहीं हिल सकते। इसका प्रयोग तेजी से ढलान से नीचे आने के लिए होता है।
Darjeeling Tourism : किंगडम आफ हिल्स दार्जलिंग
– मैदानी स्की-बाजी (क्राॅस-कन्ट्री स्कीइंग) – इसमें जूता स्की से केवल ऊंगलियों की ओर ही जुड़ा होता है जबकि एड़ी स्वतंत्र रूप से हिल सकती है। स्की-बाज इन स्कीओं को बर्फ पर फिसलाकर बड़े क्षेत्र पर यात्रा कर सकता है। रास्ते में थोड़ी बहुत ऊपर-नीचे की ढलानें भी हो सकती हैं लेकिन आमतौर पर वह पहाड़ी ढलानें नहीं होती जहां ‘ऐल्पाइन स्कीबाजी’ की जाती है।
– टॅलमार्क स्कीइंग – यह ढलानों पर की जाती है लेकिन इसमें एड़ी आजाद होती है। जहां ‘ऐल्पाइन स्कीबाजी’ में एड़ी-उंगलियां दोनों बंधी होती हैं, वहां टॅलमार्क स्कीबाजी में एड़ी खुली होने से स्कीबाज कुछ हद तक मुड़ते हुए अपने घुटने टेक सकता है, जिस से ढलान पर नीचे जाते हुए मोड़ बहुत लचकीले और गहरे होते हैं।
– स्की जमपिंग – इसमें एक ढलान से तेजी से नीचे जाकर स्कीबाज हवा में उछल जाते हैं। इस खेल की प्रतियोगिता में जो उछलकर सबसे दूर पहुंचे उसी को विजेता माना जाता है।
– अशोक