प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में मना रही है। 17 सितंबर से शुरू हुआ ‘सेवा पखवाड़ा’ 2 अक्टूबर तक चलेगा। ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत अनेक प्रकार के सेवा कार्य किये जा रहे हैं। अभी आगे और भी सेवा कार्य किये जायेंगे। वैसे देखा जाये तो इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को आम जनता के बीच जाने का अवसर मिलता है। जनता से नजदीकियां बनती हैं, भावनात्मक लगाव बढ़ता है। आज की भाग-दौड़ वाली जिंदगी में मानव ने अपने आप को मशीन मानकर अपनी दिनचर्या को निर्धारित कर लिया है।
ऐसी स्थिति में जब समाज, राजनीति एवं राष्ट्र की चिंता करने के लिए लोगों के पास समय नहीं रहेगा तो हालात और बद से बदतर होते जायेंगे और ऐसा होना स्वाभाविक भी है। ऐसे में सामाजिक संगठनों, राजनैतिक दलों एवं अन्य किसी भी रूप में कार्यरत कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है क्योंकि ऐसे निष्क्रिय वातावरण में सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से सक्रियता बनाये रखना बहुत कठिन कार्य है। यहां निष्क्रिय वातावरण से मेरा आशय इस बात से है कि अपनी रूटीन जीवनशैली, पारिवारिक जिम्मेदारियों एवं दाल-रोटी के संघर्ष में लोग व्यस्त हैं इसलिए सामाजिक जिम्मेदारियों के लिए समय निकाल पाना कठिन हो जा रहा है।
इस दृष्टि से देखा जाये तो भारतीय जनता पार्टी संगठन को और अधिक धार देने एवं आम जनता से जुड़ने के लिए समय-समय पर अभियान चलाती रहती है, ये अभियान कार्यकर्ताओं को सक्रिय रखने के लिए संजीवनी बूटी का कार्य करते हैं। इस दृष्टि से दिल्ली भाजपा बहुत ही बेहतरीन कार्य कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में कार्यकर्ता बहुत ही ऊर्जा एवं उत्साह से ‘सेवा कार्यों’ में पूरी तनमयता से लगे हैं। श्री सचदेवा के अध्यक्ष बनने के बाद संगठन को और अधिक धार देने के लिए कमजोर कील-कांटों को चुस्त-दुरुस्त करने का कार्य लगातार किया जा रहा है।
राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सक्रियता इसलिए भी और अधिक जरूरी है, क्योंकि यहां जिस पार्टी की सरकार है वह कोई भी कार्य करने के बजाय अन्य दलों पर सिर्फ आरोप लगाने का कार्य करती है। दिल्ली में यदि कोई काम केन्द्र सरकार करती है तो उसका भी श्रेय लेने के लिए आगे आ जाती है और जो काम उसके बूते का नहीं है उसके लिए वह केन्द्र सरकार को दोषी बता देती है।
कुल मिलाकर दिल्ली सरकार की स्थिति ऐसी बनी हुई है कि ‘नाच न आवे आंगन टेढ़ा’ यानी यदि नाचने का ढंग न हो तो आंगन को ही दोषी ठहरा दिया जाये। आम आदमी पार्टी की इन्हीं हरकतों के कारण राजधानी दिल्ली विकास के मामले में बीस साल पीछे चली गई है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जितना अधिक सक्रिय रहेंगे, दिल्ली की सेहत के लिए उतना ही अच्छा रहेगा। वैसे भी देखा जाये तो भाजपा कार्यकर्ताओं की सक्रियता रंग भी ला रही है। प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में कड़े संघर्ष का ही परिणाम है कि दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल की हवा खा रहे हैं। उम्मीद है कि आने वाले वक्त में आम आदमी पार्टी के अन्य भ्रष्ट नेता भी जेल की हवा खायेंगे।
राजधानी दिल्ली में यदि ‘सेवा पखवाड़ा’ की बात की जाये तो प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की। इसी दिन द्वारका में अंतर्राष्ट्रीय कनवेंशन सेंटर के प्रथम भाग का उद्घाटन भी किया। पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से बढ़ई, लोहार, सुनार, कारीगर, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, धोबी, दर्जी आदि सहित पिछड़ी जातियों के 18 विभिन्न श्रेणियों को लाभ पहुंचेगा। इस योजना के लिए अभी 13000 करोड़ रुपये की धनराशि निर्धारित की गई है। पीएम विश्वकर्मा योजना के उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री जी का भाषण एलआईडी के माध्यम से जिलों एवं मंडलों के द्वारा दिल्लीवासियों को दिखाया गया। पार्टी, संगठन एवं कार्यकर्ताओं को जनता से कनेक्ट होने का यह एक अच्छा माध्यम साबित हुआ है। कोई भी व्यक्ति अपने घर में झाडू लगाना तो दूर, भले ही कभी झाड़ू न उठाई हो परंतु, स्वच्छता अभियान में राष्ट्र के प्रति योगदान में अग्रसर होकर श्रमदान को अपना दायित्व समझता है जिससे राष्ट्र भावना प्रेरित होती है।
Developments in Delhi : विकास की रफ्तार में निरंतर पिछड़ती जा रही है दिल्ली
‘सेवा पखवाड़ा’ के ही अंतर्गत युवा मोर्चा के द्वारा अनेक रक्तदान शिविर लगाये गये। अभी रक्तदान शिविर और भी लगाये जायेंगे। रक्तदान शिविर के साथ-साथ पूरी दिल्ली में काफी संख्या में स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाये गये। महीने के अंतिम रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम आम जनता से कनेक्ट होने का अच्छा जरिया बन रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं को आम जनता के बीच जाकर अपनी वं पार्टी की पैठ बनाने एवं बढ़ाने का एक अच्छा अवसर मिलता है। इस बार मन की बात कार्यक्रम 24 सितंबर को संपन्न हुआ। इन्हीं कार्यक्रमों की श्रंृखला में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर 25 सितंबर को दीनदयाल पार्क में प्रधानमंत्री जी द्वारा पंडित दीनदयाल जी की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया गया। इसी दिन राजधानी दिल्ली में ‘बूथों’ पर भी पंडित दीनदयाल जी को पुष्पांजलि अर्पित की गई।
‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रमों के अंतर्गत ही 26 सिंतबर से बूथ सशक्तिकरण अभियान प्रारंभ हो गया जो एक अक्टूबर तक चलेगा। एक अक्टूबर को दिल्ली में व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जायेगा। महात्मा गांधी की जयंती पर दो अक्टूबर को भी स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। कुल मिलाकर कहने का आशय यह है कि ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत चलाये जा रहे सेवा कार्यों के माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ता आम जनता से न सिर्फ जुड़ रहे हैं अपितु यह सक्रियता दिल्ली से आम आदमी पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंकने में भी सहायक साबित होगी। वैसे भी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा जी का स्पष्ट रूप से मानना है कि हमें किसी भी कीमत पर दिल्लीवासियों का दिल जीतकर दिल्ली में अपनी सरकार बनानी है।
दिल्लीवासियों को यदि राहत देनी है तो आम आदमी पार्टी की सरकार को दिल्ली से हटाना ही होगा। वैसे भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के दिलो-दिमाग में सदैव राष्ट्र प्रथम, पार्टी द्वितीय एवं स्वयं तीसरे स्थान पर की भावना निहित रहती है। इस भावना को और अधिक आगे बढ़ाने की आवश्कयता है। इसी में राष्ट्र, समाज का कल्याण है। इसके अलावा अन्य कोई विकल्प भी नहीं है।
– हिमानी जैन, मंत्री- भारतीय जनता पार्टी, दरियागंज मंडल, दिल्ली प्रदेश