ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। दिल्ली के मौसम की तरह दिल्ली की सियासत भी गर्म है और एक तरफ लोकसभा चुनावों की सरगर्मियां हैं तो दूसरी तरफ संकट में फंसी आप पार्टी का हर कार्यकर्ता चुनावी प्रचार को रफ्तार देने में जुट गया है। आप पार्टी नेता, कार्यकर्ता जेल का जवाब वोट से देने की मुहिम चला रहे हैं। इसी कड़ी में आप पार्टी के लोकसभा जनकपुरी (पश्चिम) विधायक राजेश ऋषि जनता से वोट की अपील कर रहे है। उनका कहना है कि हमारे विकास और जनता के लिए काम करने वाले मुख्यमंत्री को गलत तरीके से जेल में डाला गया है। जिसका जवाब दिल्ली की नहीं बल्कि देश की जनता देगी।
आप पार्टी के विधायक राजेश ऋषि ने कहा कि आम जनता को कोई बताने की जरूरत नहीं है वह खुद देख रही है आप पार्टी क्या कर रही है और क्या करेगी। जिसमें उन्होंने कहा है कि इसलिए हमनें इसके पहले ही आप पार्टी वेबसाइट लांच किया है जो कि जिसमें आम जनता हमारी जानकारी इस वेबसाईट द्वारा आनलाईन देख सकती है।
विधायक राजेश ऋषि ने कहा है कि आप पार्टी लोकसभा चुनाव में अपने हिस्से की चारों सीटों पर जेल का जवाब वोट से संकल्प सभा अभियान आज से चलाएगी। 16 अप्रैल से 23 मई तक दिल्ली की 40 विधानसभा क्षेत्र में यह अभियान चलाया गया है आप पार्टी घर-घर अभियान शुरू कर चुकी है जो कि आम जनता वोट द्वारा देगी।
जेल का जवाब वोट से अभियान : विधायक राजेश ऋषि
विधायक राजेश ऋषि ने कहा है कि लोग अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को गलत बता रहे और इसका विरोध भी कर रहे हैं और जेल का जवाब वोट से अभियान के तहत दो हजार टीमें दिल्ली में लोगों के घर—घर जाकर बता रही हैं कि अरविंद केजरीवाल को किस तरह साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है। बीते 6 दिन में तीन लाख घरों में जाकर टीम ने संपर्क किया। 90 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी गलत बताई है।
आम जनता को आप पार्टी सीएम केजरीवाल ने दिल जीता है
राजेश ऋषि ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने मुफ्त बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, महिलाओं के लिए बस यात्रा जैसे काम करके दिल्लीवालों की सेवा की है और आगे भी करती रहेगी जो कि सरकार ने 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देना का भी ऐलान कर दिया है। एमसीडी में हुई हार से बौखलाई भाजपा ने ‘‘आप’’ को खत्म करने के लिए मनीष सिसोदिया के बाद सीएम केजरीवाल को झूठे केस में जेल भेजे है।