![Rashmika Mandanna-1](https://i0.wp.com/dharmwani.com/wp-content/uploads/2021/11/Rashmika-Mandanna-1.jpg?fit=450%2C338&ssl=1)
अजय चौहान || रश्मिका मंदाना एक ऐसा नाम है जो अपने चेहरे के हाव-भाव और आंखों की करामात दिखाकर दर्शकों के दिल में उतर चुकी है और दक्षिण भारतीय फिल्म जगत के लिए सबसे सफल और सबसे अधिक प्रसिद्धी पाने वाली अभिनेत्री बन चुकी है। रश्मिका मंदाना ने सबसे पहले, 2016 में ‘किरिक पार्टी‘ नाम की एक सफल व्यावसायिक फिल्म में अभिनय किया था। उसके बाद से वह लगातार सफलता हासिल करती जा रही है।
रश्मिका की ‘किरिक पार्टी‘ की सफलता के बाद बैंगलोर टाइम्स ने उन्हें ‘30 मोस्ट डिजायरेबल वुमन आॅफ 2017’ की सूची में पहले स्थान पर रख कर यह बता दिया कि आने वाले समय में यह अभिनेत्री और अधिक प्रसिद्ध होने वाली है और आज वही हो रहा है। रश्मिका मंदाना ऐसी बहुत ही कम अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने टाॅलीवुड में, यानी दक्षिण भारतीय फिल्म जगत में सबसे कम समय में 100 करोड़ के क्लब में प्रवेश करके एक नया रिकाॅर्ड बना लिया।
रश्मिका ने सन 2018 में एक रोमांटिक ड्रामे से भरपूर ‘चालो‘ के साथ तेलुगु भाषा में अपना डेब्यू किया था। फिल्म ‘चालो‘ ने बाॅक्स आॅफिस पर अच्छा परिणाम दिखाया, जिसके बाद रश्मिका ने उसी वर्ष ‘गीता गोविंदम‘ नाम की एक सबसे सफल फिल में भी अभिनय किया।
सन 2018 में बन कर तैयार हुइ ‘गीता गोविंदम‘ तेलुगु सिनेमा के इतिहास में सबसे सफल फिल्मों की श्रेणी में पहुंच गई। अपने सह कलाकार विजय के साथ ‘गीता गोविंदम‘ की सफलता ने रश्मिका मंदाना को जो पहचान दिलाई उसके बाद से वह दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में सबसे चहेती और सबसे खास अभिनेत्री के रूप में उभर कर सामने आई है।
इसे भी पढ़े: पायल रोहतगी – अब तो लोगों ने मुझे पैरों से सर पर बैठा लिया है
रश्मिका के लिए तेलुगु भाषा की मल्टीस्टारर और सबसे बड़े बजट की फिल्म ‘देवदास‘ थी, जो भारतीय फिल्म जगत के लिए बाॅक्स ऑफिस पर औसत हिट रही। रश्मिका ने अभिनय के दम पर अपनी पहली हिट फिल्म के बाद तेलुगु फिल्म उद्योग में एक ही वर्ष में लगातार तीसरी हिट फिल्म देकर एक नया स्थान बना लिया। और कन्नड़ फिल्म उद्योग में एक के बाद एक हिट फिल्में देकर, न सिर्फ खुद को तेलुगु सिनेमा जगत में सबसे प्रमुख अभिनेत्रियों में शामिल कर लिया बल्कि सबसे अधिक पैसा कमाने वाली अभिनेत्रियों में भी वह शामिल हो गई।
स्वभाव से चुलबुली और हंसमुख रहने वाली रश्मिका मंदाना का जन्म 5 अप्रैल 1996 को कर्नाटका में हुआ था। मैसूर इंस्टीट्यूट आॅफ काॅमर्स एंड आर्ट्स में प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स करने से पहले कोडागु में अपनी स्कूली शिक्षा की थी। बाद में उन्होंने रमैया काॅलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड काॅमर्स से मनोविज्ञान, पत्रकारिता और अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की डिग्री हासिल की। पढ़ाई के साथ, रश्मिका ने माॅडलिंग भी की और कुछ विज्ञापनों में भी वह दिखाई दी।
जैसा कि हर स्तर की फिल्मी हस्थियों के साथ अक्सर होता है कि वे कभी-न-कभी तो वे विवादों में आ ही जाते हैं उसी प्रकार अपनी सबसे सफल फिल्म ‘गीता गोविंदम‘ के बाद से वह अक्सर चर्चा में रहने लगी और पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में कुछ-कुछ उथल-पुथल होने प्रारंभ हो चुका था।
खबरों की माने तो रश्मिका ने अपने ब्वाॅयफ्रेंड रक्षित शेट्टी के साथ हुई सगाई को मात्र इसलिए तोड़ दिया था, क्योंकि, रश्मिका की फिल्म ‘गीता गोविंदम‘ सबसे सफल फिल्मों में शुमार हो चुकी थी और इसके कारण वह अभी न तो किसी को भाव देना चाहती थी और न ही किसी के साथ घर बसाना चाहती थी। हालांकि, खबरों के अनुसार रश्मिका ने यह फैसला खुद अपने परिवार और रिश्तेदारों की सलाह के बाद लिया था।