17 November 2024

लेख भेजें

Spread the love

 

लेखकों से आह्वान –

आज का मीडिया आम जनता से दूर हो रहा है। यही कारण है कि मीडिया की विश्वसनीयता पर हर आम आदमी सवाल उठाया जा रहा है। आज के पूंजीवादी और चाटूकार मीडिया के कारण एक ऐसे वैकल्पिक मीडिया की सख्त जरूरत महसूस हो रही है जो एक बार फिर से आम आदमी के साथ जुड़ सके और उनके दिल की गहराईयों में जगह बना बनाकर उस खाली स्थान को भर सके।

आज का वैकल्पिक मीडिया एक बार फिर दबावों और प्रभावों से मुक्‍त होना चाहता है। ऐसे में धर्मवाणी डाॅट काॅम (dharmwani.com) उस कमी को जनमानस के साथ मिलकर उसे पूरा करने का कार्य करने का एक प्रयास है।

आप देश, दुनिया और समाज की वर्तमान दशा, दिशा और मनोदिशा के बारे में क्या सोचे हैं? भारत के इतिहास और स्वर्णिम युग को कितना जानते हैं? भारत के कल, आज और आने वाले कल के बारे में आप कितना सोचते हैं? आत्मनिर्भर भारत के लिए क्या सही है क्या गलत? समाज के विभिन्न छुए-अनछुए पहलुओं पर अपनी बेबाक राय हमें जरूर दें।

कृपया अपनी रचनाएं भेजते समय निम्न बातों पर ध्यान दें –
– आपकी रचना/लेख या फोटो इससे पहले इंटरनेट के किसी माध्यम पर प्रकाशित नहीं होनी चाहिए।
– रचना/लेख में विचार आपके अपने हों और विवादास्पद ना हों।
– रचना/लेख में तथ्यों और आंकड़ों को अच्छी तरह जांच लें।
– रचना/लेख से सम्बंधित कोई फोटो हैं तो वे भी भेज सकते हैं।

– कृपया अपनी रचना हिन्दी के युनिकोड फोंट जैसे कि मंगल (Mangal) में या क्रुतिदेव (Krutidev) में ही भेजें।
– रचना/लेख के साथ अपना संक्षिप्त परिचय, पता एवं फोटोग्राफ भी भेज सकते हैं।

अपनी रचना/लेख आदि हमें इस इ-मेल पर भेजें :   editor.dharmwani@gmail.com