हॉलीवुड के कनेडियाई मूल के सुपरस्टार की, जिसका नाम है – ‘कियानू रीव्ज़’, (Keanu Charles Reeves, Hollywood Actor’s personal life in Hindi) जो मेट्रिक्स सीरिज के हीरो के रूप में पहचाने जाते हैं. वे हॉलीवुड के एक बहुत प्रसिद्ध और अच्छे कलाकारों में से एक हैं. दरअसल, Keanu Charles Reeves की किस्मत, भाग्य या लक किसी भी ऐसे व्यक्ति की निजी ज़िंदगी से थोड़ा अलग होता है, जिसके जीवन की घटनाएं उस व्यक्ति के नियंत्रण में नहीं होती है. किस्मत या भाग्य अक्सर ऐसे व्यक्ति की ज़िंदगी में उन घटनाओं को शामिल करता है जो फ़िल्मी परदे पर घटने वाली नहीं बल्कि वास्तविक घटनाएं होती हैं
वर्ष 1964 में जन्मे कियानू रीव्ज़ (Keanu Charles Reeves, Hollywood Actor’s personal life in Hindi) की ज़िंदगी में भी वो सब घटित हुआ है जो बहुत ही कम लोगों की आम ज़िंदगी में होता है. यानी हम कह सकते हैं कि ‘कियानू रीव्ज़’ की ज़िंदगी किसी बड़ी से बड़ी ट्रेजेडी वाली फ़िल्मी कहानी से भी बड़ी और एक वास्तविक सच्चाई है.
कहा जाता है कि कियानू रीव्ज़ जब मात्र 3 वर्ष के थे तभी उनके सगे बाप ने उन्हें छोड़ दिया था. पश्चिमी संस्कृति और सभ्यता के अनुसार 19 साल की आयु तक ये तीन अलग-अलग सौतेले पिताों के साथ रहते हुए बड़े हुए.
कहा जाता है कि बचपन में वे “डिसलेक्सिया” नामक बीमारी से भी पीड़ित थे. कियानू रीव्ज़ एक हॉकी खिलाड़ी भी रहे, मगर किसी गंभीर दुर्घटना में चोटिल होने के बाद उनका नेशनल हॉकी टीम का सपना टूट गया. कियानू रीव्ज़ की शादी तो हुई मगर एक बेटी जन्म लेते ही मर गई, और उनकी पत्नी का भी कार एक्सीडेंट में निधन हो गया.
उनके बचपन का एक रिवर फ़ीनिक्स नाम का सबसे ख़ास और नज़दीकी दोस्त ड्रग की ओवरडोज लेने के कारण मर गया. कियानू रीव्ज़ की एक सगी बहन भी थी तो ल्यूकेमिया नामक एक बिमारी से ग्रसित हो गई.
कियानू रीव्ज़ हॉलीवुड के एक बहुत प्रसिद्ध और अच्छे कलाकार माने जाते हैं. बावजूद इसके वे अपने साथ कोई बॉडीगार्ड नहीं रखते, क्योकि वो किसी को परेशान नहीं करना चाहते. हैरानी तो इस बात की है कि उनकाे लग्जरी घर और गाड़ियां भी पसंद नहीं है. कियानू रीव्ज़ एक साधारण से अपार्टमेंट में रहते हैं और न्यूयॉर्क में उन्हें अक्सर सबवे मेट्रो में यात्रा करते हुए देखा जा सकता है.
इसे कहते हैं किस्मत और ऐसे होता है किस्मत वाला | Keanu Charles Reeves- Hollywood Actor
कहा जाता है कि जब वे फिल्म “लेक हाउस” की शूटिंग कर रहे थे तो उन्होंने देखा कि उनका कॉस्टयूम असिस्टेंट किसी को रोते हुए बता रहा था कि अगर उसने पैसे नहीं चुकाए तो उसका घर हाथ से निकल जाएगा, तो रीव्ज़ ने चुपचाप 20,000 डॉलर उसके अकाउंट में ट्रांसफर करा दिए.
वर्ष 1997 में कुछ पत्रकारों ने देखा कि सुबह – सुबह रीव्ज़ लॉस एंजिलस में किसी बेघर इंसान के साथ मोर्निंग वॉक कर रहे थे, और कई घंटे तक वह उसकी बात सुनते रहे, बाद में पता चला की उस इंसान के बेटे की किडनी फेल हो चुकी थी और रीव्ज़ ने उस आदमी के बेटे को अपनी एक किडनी देने का वादा कर दिया है.
कियानू रीव्ज़ ने अपने करियर में “मेट्रिक्स सीरीज़” से कमाए हुए लगभग 75 मिलियन डॉलर की राशि एक चैरिटी में दान कर दी है. अपनी दान प्रवृति के कारण दूसरों की सबसे ज़्यादा मदद की चाह रखने वाला ये इंसान, देखने में लगता ही नहीं है कि ये अंदर से बहुत टूटा और बिखरा हुआ है.
कियानू रीव्ज़ नाम का यह हॉलीवुड कलाकार यदि चाहे तो अपने लिए हर प्रकार की लग्जरी वस्तुएं खरीद सकता है, सब कुछ अरेंज कर सकता है. लेकिन हर सुबह उठने के बाद ये आदमी घुमने के लिए ख़ास तौर पर उसी जगह को चुनता है जिस जगह को लोग अक्सर आत्महत्या के लिये चुनते हैं और वहां रोज कोई ना कोई इसे ऐसा व्यक्ति मिल ही जाता है जो तकलीफ में होता है और जीवन को नष्ट कर देना चाहते हैं.
इसे कहते हैं किस्मत, और किस्मत वाला.
– अजय चौहान