पूरी दुनिया में कोरोना की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है। अब तो ऐसा लग रहा है कि जैसे कोरोना ने स्थायी रूप से अपनी जड़ें जमा लिया है। उसके नये-नये रूप सामने आ रहे हैं। कोरोना के नये रूप ओमिक्रोन की चर्चा बहुत जोरों से चल रही है।
सवाल यह उठता है कि आखिर इससे कैसे बचा जाये? अब तो कोरोना से बचाने के लिए ‘बूस्टर डोज’ की भी चर्चा होने लगी है। हालांकि, अभी बूस्टर डोज पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। इस संबंध में जहां तक मेरा मानना है कि इसमें सदैव सावधान रहने की जरूरत है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से कोरोना से निपटने के लिए जो भी उपाय एवं प्रोटोकाॅल बताये गये हैं, उस पर लगातार अमल करने की जरूरत है। बार-बार हाथ धोना, हमेशा मास्क लगाये रखना, शारीरिक दूरी का पालन करना, समय की मांग बन गया है। इसके अतिरिक्त गुनगुना पानी, काढ़ा, हल्दी मिला दूध, अदरक आदि का भी उपयोग करते रहना लाभदायक होगा।
कुल मिलाकर कहने का आशय यही है कि सावधानी बरतनी अति आवश्यक है। स्वयं तो सावधानी बरतना ही है और भी लोगों को सदैव सावधान रहने के लिए प्रेरित भी करते रहना है।
– सोनू मिरोठा, दरियागंज (दिल्ली)