अजय सिंह चौहान || यदि आप श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम के दर्शनों के लिए जाने का मन बना रहे हैं तो सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि यहां जाने के लिए आपको सबसे पहले तो ध्यान देना होगा कि प्रत्येक मंगलवार और शनिवार के दिन इस मंदिर में श्रद्धालुओं और भक्तों की भीड़ बहुत अधिक होती है। अगर आपको यहां की भीड़-भाड से बचना हो तो शनिवार और मंगलवार के दिन को छोड़कर बाकी दिनों में ही यहां जाना चाहिए।
तो अगर आप लोग भी मेहंदीपुर बालाजी धाम मंदिर के दर्शन करने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि अगर आप दिल्ली में हैं तो वहां से मेहंदीपुर बालाजी धाम की दूरी लगभग 260 किलोमीटर है। जबकि, जयपुर से लगभग 100 किलोमीटर और अलवर से भी इसकी दूरी 100 किलोमीटर है।
अगर आप मथुरा में हैं तो वहां से इसकी दूरी लगभग 120 किलोमीटर है। इसके अलावा आगरा से इस मंदिर की दूरी भी लगभग 140 किलोमीटर है।
अगर आप आगरा-जयपुर हाईवे से आना-जाना कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि मेहंदीपुर पहुंचने पर यहां के बाजाली चैक नामक एक प्रसिद्ध स्थान से आप सीधे बालाजी धाम मंदिर के लिए पहुंच सकते हैं। और अगर आप मथुरा से मेहंदीपुर धाम के लिए जाना चाहते हैं इसके लिए आपको भरतपुर जिले से होकर लगभग 120 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है।
किसी भी रोडवेज या फिर प्राइवेट बस से बालाजी धाम जाना हो तो उसके लिए भी यहां 200 या 300 किलोमीटर के असपास के लगभग हर शहर से मेहंदीपुर तक अच्छी सुविधा है। इन रोडवेज या फिर प्राइवेट बसों से आपको श्री बालाजी मोड पर ही उतरना होता है।
श्री बालाजी मोड से मंदिर की दूरी मात्र 3 किलोमीटर रह जाती है, इसलिए यहां से आप रिक्शा, आॅटो रिक्शा या फिर चाहें तो पैदल ही चलकर श्री बालाजी मंदिर तक जा सकते हैं। मेहंदीपुर के इस बालाजी मोड से चैबिसों घंटे, ऑटो, रिक्शा और शेयरिंग जीप जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं।
अगर आपको दिल्ली से, आगरा से, जयपुर से, या फिर मथुरा से, या फिर आसपास के किसी भी हिस्से से मेहंदीपुर बालाजी तक पहुंचना है तो उसके लिए रोडवेज की बसें बहुत ही कम खर्च में श्री बालाजी मोड तक सीधे पहुंचा देती हैं।
अगर आप यहां रेल से जाना चाहते हैं तो उसके लिए यहां का बांदीकुई रेलवे स्टेशन सबसे नजदीकी स्टेशन है जो यहां से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर है।
बांदीकुई स्टेशन पर आप चाहे दिन में पहुंचे या फिर रात के किसी भी समय। स्टेशन से हर 20 से 25 मिनट के बाद टैक्सी, बस या फिर शेयरिंग में चलने वाली प्राइवेट जीप, चैबिसों घंटे सीधे मंदिर तक आती जाती रहतीं हैं। इसमें जीप वाले एक सवारी के 40 से 50 रुपये तक लेते हैं जबकि बस में यही किराया 30 रुपये लगता है।
और अगर आप हवाई जहाज से श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम तक पहुंचना चाहते हैं तो उसके लिए यहां का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जयपुर में है, और जयपुर से यहां तक पहुंचने में लगभग 2 घंटे का समय लगता है।
श्रद्धालुओं की भीड़ यहाँ बारहों महीने लगी रहती है, लेकिन, परिवार के बच्चों और बुजुर्गों के साथ यहां जाने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच का हो सकता है।
अब सवाल उठता है कि श्री मेहंदीपुर बालाजी में पहुंचकर आप कहां ठहरेंगे, तो, उसके लिए हम बता दें कि, श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम में मंदिर के आस-पास ही में सैकड़ों की संख्या में अच्छी सुविधाओं वाली कई धर्मशालाएं हैं जहां आप अपने बजट और सुविधा के अनुसार कमरा ले सकते हैं। इसके अलावा वहां कई प्राइवेट होटल्स भी बने हुए हैं जो बहुत ही आसानी से और कम से कम बजट में मिल जातीं हैं।
यहां आप सर्दी या गर्मी, किसी भी मौसम में जायेंगे आपको धर्मशालाओं में या होटलों में उसी अनुसार एसी और नान एसी की सुविधायें मिल जाती हैं। यानी अगर आप गर्मी के मौसम में यहां जाते हैं तो उसके लिए आपको यहां एसी वाला कमरा लगभग 500 रुपये तक में मिल जायेगा।
और अगर आप बिना एसी का कमरा लेना चाहते हैं तो वह भी आपको 300 रुपये तक के बजट में मिल जाता है। अगर आप अकेले ही हैं तो फिर आप यहां एसी वाली डोरमेट्री में 250 रुपये तक और नाॅन एसी में 150 रुपये खर्च करके बेड लेकर भी ठहर सकते हैं।
रही बात भोजन व्यवस्था की तो आप चाहें तो यहां राजस्थानी व्यंजनों का भी आनंद ले सकते हैं। लेकिन, अगर आपको अपनी ही पसंद का भोजन चाहिए तो वह भी यहां आसानी से मिल जाता है।