- ख़ास बाते –
- – कोरोना के संकट के बाद से ऑनलाइन एजुकेशन पर सरकार का जोर।
- – सभी वर्ग के बच्चों को इस ऐप के जरिए मिल रही शिक्षा मुफ्त में शिक्ष।
- – अब ePathshala App से आप अपने बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं।
- – डाउनलोड करने में ePathshala App एक दम आसान है।
- – कोई भी बच्चा ePathshala App को असानी से कर सकता है इसतमाल।
जहां एक ओर कोरोना महामारी के संकट से दुनियाभर के छोटे-स्कूल आय बंद होने के बाद से बंद हो थे और उन बच्चों के माता-पिता के लिए वही बच्चे भविष्य का अंधकार नजर आने लगे थे ऐसे में उन्हीं कम आय वाले लोगों के बच्चों के लिए भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) और एनसीआईआरटी (NCERT) के मिले-जुले प्रयासों से तैयार किया गया ePathshala Mobile App एक बहुत बड़ी उम्मीद लेकर सामने आया है।
इस ePathshala Mobile App के जरिए उन्हीं कमजोर आय वर्ग के तमाम जरूरतंद बच्चों और लोग के लिए किसी न किसी तरह से शिक्षा सुनिश्चित कर सकने में सक्षम होने वाला है।
यहां अम ये बताने का प्रयास कर रहे हैं कि आप भी इस ePathshala Mobile App के जरिए किस प्रकार से लाभ ले सकते हैं और अपने बच्चों को अपने घर में ही रह कर पढ़ा सकते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप का बच्चा किस स्कूल में पढ़ता है या किसी भी कक्षा में पढ़ता हो। कैसे आप इस ऐप के माध्यम से लाभ उठा पायेंगे और किन-किन क्लास के बच्चों के लिए इसमें पढ़ाई के क्या-क्या साधन मौजूद हैं?
बहुत कुछ स्पष्ट है इस ऐप पर –
सबसे पहले तो ये जान लें कि ePathshala Mobile App को भारत सरकार और अन्य राज्य सरकारों ने मिल कर पिछले एक साल के तमाम ई-लर्निंग के साधन विकसित करने और उन पर कई जानकार लोगों की राय और हर प्रकार से चर्चा करने के बाद ही इस ऐप पर काम किया गया है।
देशभर के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए ePathshala Mobile App के माध्यम से ऑनलाइन क्लास आयोजित करने की कोशिशें देखने को मिल रही हैं। जिन लोगों के पास या जिन घरों में भी स्मार्टफोन्स हैं, उन्होंने अब तक हर प्रकार से प्रयास किये कि उनके बच्चों को पढ़ने-लिखने का अवसर मिल सके।
दरअसल, भारत सरकार ने educational e-resources को बढ़ावा देने के लिए ePathshala नाम के इस मोबाइल ऐप को तैयार किया है। इसमें Textbooks, Video, Audio, Periodicals के साथ-साथ अन्य डिजिटल साधनों से भी बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित करने की कोशिश की गई है। Ministry of Human Resource Development (MHRD) ने National Council of Educational Research and Training (NCERT) के साथ मिलकर भारत सरकार ने इस प्रयास को सफल बनाया है।
आसानी से करें डाउनलोड –
ePathshala ऐप मात्रा 7 एमबी से भी कम साइज का है और इसकी खासियत ये है कि इसे किसी भी ऐप प्लैटफाॅर्म पर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। ePathshala को डाउनलोड करने के बाद बच्चे इसमें अपना नाम और कक्षा डालेंगे, जिसके बाद इसमें किताब, ऑडियो, वीडियो जैसी पढ़ने-पढ़ाने वाली तमाम सामग्री खुल कर सामने आ जाती है जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार सिलेक्ट कर सकते हैं। साथ ही इसमें उस पढ़ने-पढ़ाने वाली सामग्री को जूम और बुकमार्क भी कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर नेविगेट और हाईलाइट करने का भी विकल्प इस ePathshala Mobile App में मौजूद है।
शेयर करने का ऑप्शन भी –
इस ePathshala Mobile App की एक और खास बात यह है कि आप इसकी मदद से बोलकर भी नोट्स बना सकते हैं और अपने दोस्तों और परिजनों के साथ इसे शेयर कर बता सकते हैं कि आप इसमें क्या पढ़ाई कर रहे हैं।
ePathshala Mobile App की दूसरी खास बात है कि इसमें सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि घर के बड़े और बुजुर्ग भी छात्रा बन कर हिस्सा ले सकते हैं और बहुतही आसानी से इस्तमाल करके पढ़ने-पढ़ाने के काम में अपनी भागीदारी दिखा सकते हैं और कुछ नया कर सकते हैं।
#dharmwani