बाॅलीवुड के सबसे व्यस्त और प्रमुख कलाकारों में से एक अक्षय कुमार ने अपनी फिल्मों की लिस्ट को इतना लंबा कर दिया है कि उन्हें भी ठीक से याद नहीं रहाता कि वे कितनी फिल्में कर चुके हैं। अपनी फिल्मों की लंबी लिस्ट की उसी कड़ी में उन्होंने एक और फिल्म को भी शामिल कर लिया है।
खबरों के मुताबिक अक्षय कुमार जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। लेकिन, इससे भी बड़ी खबर तो ये है कि इस ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग खत्म होने के तुरंत बाद वे एक ऐसी फिल्म के लिए भी काम शुरू कर देंगे जो उनके कैरियर के लिए अब तक की सबसे यादगार फिल्मों में से एक होने वाली है और ये फिल्म है ‘राम सेतु’।
खबरों के मुताबिक इसी 18 मार्च को अक्षय कुमार फिल्म ‘राम सेतु’ के मुहुर्त शाॅट के लिए लिए भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या के लिए पहुंचने वाले हैं। अक्षय कुमार इस ‘राम सेतु’ में अभिनेता और निर्देशक अभिषेक शर्मा और निर्माता डाॅ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के साथ, अयोध्या में राम जन्मभूमि पर होने वाले मुहुर्त शाॅट के लिए बेहद उत्सुक और उतावले नजर आ रहे हैं। खबरों के मुताबिक़ फिल्म ‘राम सेतु’ को साल 2022 में रिलीज़ किया जाएगा।
अक्षय कुमार के बारे में पूछने पर निर्माता डाॅ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि कम ही लोग जानते होंगे कि मैंने साल 2020 में ही अक्षय कुमार को ‘राम सेतु’ के लिए तैयार कर लिया था।
खबरों के मुताबिक निर्देशक अभिषेक शर्मा का कहना है कि ’राम सेतु’ में अक्षय कुमार एक पुरातत्व विज्ञानी की भूमिका में दिखाई देंगे और यह भूमिका उनके लिए पूरी तरह से अलग ही अंदाज की होगी। क्योंकि अभी तक तो अक्षय कुमार के लिए खिलाड़ी, पुलिस और एक सैनिक के रूप में सबसे ज्यादा लेबल लगे हुए हैं। लेकिन, इस फिल्म के माध्यम से उन्हें कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय पेशेवर पुरातत्वविदों से प्रेरित होकर काम करने वाला एक जिज्ञासु और रचनात्मक पुरातत्व विज्ञानी साबित करना है।
फिल्म ’राम सेतु’ में अक्षय कुमार के साथ लीडिंग रोल में जैकलीन फर्नांडीज और नुशरत भरुचा को भी देखने को मिलेगा।
जहां तक फिल्म ’राम सेतु’ की लोकेशन का सवाल है तो इस बारे में निर्माता डाॅ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी का कहना है कि वे एक शुभ अवसर देखकर ही फिल्म की शुटिंग शुरू करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि वे कई बार अयोध्या के लिए आ चुके हैं और यहां की तमाम लोकेशन्स के साथ-साथ कई प्रकार के दृश्यों को अपने दिलो-दिमाग में बैठाकर ही इस विषय पर काम कर रहे हैं।