अजय सिंह चौहान || देवी सती के रूप में पूजे जाने वाले सभी शक्तिपीठ और सिद्ध पीठ मंदिर, मात्र एक मंदिर या एक धार्मिक स्थान या फिर मात्र आम जन के लिए पूजन और दर्शन के लिए ही नहीं होते हैं, बल्कि देवी सती के रूप में पूजे जाने वाले शक्तिपीठ हमें इस बात का भी एहसास दिलाते हैं कि ये स्थान अनेकों सिद्ध और प्रसिद्ध ऋषि-मुनियों के तप और वैराग्य के साक्षी होते हैं।
यदि सच्चे और पवित्र मन से आप इनमें से किसी भी शक्तिपीठ और सिद्ध पीठ के दर्शन करने के जाते हैं तो आप वहां आज भी उसी दिव्य और तेजवान ऊर्जा को महसूस कर सकते हैं। क्योंकि ये सभी शक्तिपीठ या सिद्ध पीठ जाग्रत स्थानों की श्रेणी में आते हैं।
ऐसे स्थानों पर दिव्य और पवित्र शक्तियां सदेव अपने जाग्रत रूप में विराजतीं हैं। इसीलिए शक्ति की उपासना, पूजा एवं योग साधना के लिए ये स्थान सबसे उत्तम माने गये हैं। इसीलिए ऐसे प्रमुख स्थान और इनके आस-पास के क्षेत्र भी युगों-युगों से अपने अलौकिक और गौरवमयी इतिहास को भी समेटे हुए होते हैं।
शक्तिपीठ या शक्ति स्थल का शाब्दिक अर्थ उस स्थान से है जहां मात्र एक या दो नहीं बल्कि अन्य कई दिव्य ज्योतिस्वरूप देवीय शक्तियां भी अपने अदृश्य रूप में सदैव जाग्रत रहतीं है और उन क्षेत्रों में विचरण करतीं है या फिर विराजमान होतीं हैं।
इस प्रकार की अदृश्य शक्ति को ही आदि शक्ति माना गया है। यही आदि शक्ति इस सृष्टी की रचयिता भी कहलाती है और यही इस सृष्टी का संचालन भी करती है। माता सती के प्रतीक के तौर पर उस अदृश्य शक्ति को ही हम आदि शक्ति के रूप में पूजते एवं अनुभव भी करते हैं।
किसी भी शक्ति स्थल पर या फिर सिद्ध स्थल पर आप अपनी स्वेच्छा से और अपनी शारिरिक या मानसिक क्षमता के अनुसार कोई भी अच्छा कर्म करें या फिर वहां के किसी शांत और एकांत वातावरण में एकाग्रचित्त होकर आंशिक तप और योग करने का प्रयास करेंगे तो तब भी आपको उस अदृश्य शक्ति की अनुभूति प्राप्त होने का एहसाह हो सकता है। जरूरी नहीं है कि आपको वहां सांसारिक मोह त्यागकर हमेशा के लिए जाना होगा। जरूरी नहीं है कि आपको इसके लिए बहुत सी पुस्तकें पढ़नी होगी। जरूरी नहीं है कि आपको इसके लिए धन का खर्च करना होगा। जरूरी नहीं है कि आपको इसके लिए कुछ दिखावा भी करना होगा तभी उन शक्तियों का एहसाह होगा।
जिस प्रकार से किसी भी धार्मिक और अध्यात्मिक महत्व के स्थानों पर जाकर हमें खुद ही इस बात का एहसाह होने लगता है कि हमें वहां नतमस्तक होना है। उसी प्रकार से अगर आप वहां निर्मल मन से जाकर उन शक्तियों के प्रति रूचि दिखायेंगे तो आपको भी इस बात का अनुभव होने लगेगा कि वहां की कोई पवित्र और अदृश्य शक्ति आपके आस-पास ही में विचरण कर रही है और आपको इसके लिए प्रेरित भी कर रही है।
धीरे-धीरे वही पवित्र और अदृश्य शक्तियां आपकी ताकत बन जाती हैं और आपके आस-पास ही रहने लगतीं हैं। वे शक्तियां कई प्रकार से व्यक्ति या वस्तु को माध्यम बनाकर आपकी सहायता और रक्षा भी करतीं हैं और कभी-कभी परीक्षा भी लेतीं हैं। आपके भाग्य में जो लिखा जा चुका है उसे ये शक्तियां टाल तो नहीं सकतीं हैं लेकिन, क्योंकि ये शक्तियां सदैव सक्रिय होकर आपके साथ रहतीं हैं इसलिए आपको अपने भाग्य के लिखे हुए पर चलना सीखा देतीं हैं या कठीन मार्ग को आसान बनाकर आपको धीरे-धीरे यह महसूस भी करा देतीं हैं कि आपका आने वाला कल कैसा हो सकता है।
जो व्यक्ति इन पवित्र और अदृश्य शक्तियों की शरण में पूरी तरह से पहुंच जाते हैं वे अन्य लोगों से अधिक सहनशील और ऊर्जावान होने के साथ-साथ सदैव प्रेरणादायक भी बन जाते हैं। यदि किसी दिन आपकी उसी सहनशिलता और क्षमता को अचानक कोई हंसी में उड़ाने लगे तो समझो की आप के पास उन शक्तियों का आंशिक वास और संचय होना प्रारंभ हो चुका है। लेकिन, यहां ध्यान रखना होगा कि जितना कठीन होता है इन शक्तियों को प्राप्त करना उतना ही आसान भी होता है इन शक्तियों की शरण में जाना।