कोरोनाकाल में जब सभी दलों के नेता एवं कार्यकर्ता घरों में बैठकर केन्द्र सरकार को कोस रहे थे, ऐसे कठिन समय में भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जनता के बीच आकर पीड़ितों, कमजोर तबकों एवं जरूरतमंदों की सेवा की।
कोरोनाकाल में कोरोना से बैकुंठ की यात्रा पर जाने वाले नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की संख्या सबसे अधिक भाजपा की है। उसका कारण यही है कि जो सड़क पर रहा, वही सबसे अधिक संक्रमित हुआ। इस दृष्टि से राजधानी दिल्ली की बात की जाये तो दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘सेवा ही संगठन’ के तहत अनेक कार्यों को अंजाम दिया।
कोरोना की दूसरी लहर के समय जरूरतमंदों को आक्सीजन, इंजेक्शन एवं दवाओं की व्यवस्था से लेकर मास्क, भोजन वितरण, सूखा राशन, रक्तदान शिविर लगाने, सेनिटाइजर, देने सहित अन्य प्रकार से लोगों की मदद में लगी रही। आज भी पार्टी उसी पर चलने का कार्य कर रही है। जिस समय राजधानी दिल्ली में कोरोना वाइरस का संक्रमण चरम पर था, उस समय भी नेता वर्चुवल बैठकों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते रहे। ऐसे समय में भी भाजपा ने ‘मेरा बूथ कोरोना मुक्त’ और ‘वैक्सीनयुक्त’ अभियान चलाया, जिसका परिणाम आज सबके सामने है।
पार्टी ने अपने आचरण, कर्म एवं व्यवहार से यह साबित किया है कि संगठन सिर्फ सत्ता का माध्यम नहीं है बल्कि सेवा का सबसे बड़ा आधार है। हमारे शीर्ष नेता अक्सर यह बात कार्यकर्ताओं को बताते रहते हैं कि हम सिर्फ सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करते हैं, बल्कि राजनीति के माध्यम से समाज बनाने का कार्य करते हैं। सेवा कार्यों की दृष्टि से यदि सभी दलों का मूल्यांकन किया जाये तो भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसके कार्यकर्ता एवं नेता जान हथेली पर रखकर सेवा कार्यों में लगे रहे।
वास्तव में किसी भी दल, नेता, कार्यकर्ता एवं समाजसेवी की वास्तविक परख आपदाकाल में होती है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से उपजे आपातकाल में भी भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को न सिर्फ धैर्य एवं साहस से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया बल्कि आम लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
पार्टी ने सेवा को ही अपना परम धर्म एवं कर्तव्य मानकर सेवा कार्यों को अंजाम दिया। लोगों को किसी प्रकार की तकलीफ न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने नवंबर माह तक देश के अस्सी करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का ऐलान किया तथा जनहित के लिए अन्य योजनाओं की घोषणा कर पीड़ितों को सहायता पहुंचाई है। यह राशन नियमित रूप से मिलने वाले राशन से अलग है।
राज्य सरकारों की समस्याओं का समाधान करते हुए प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों को वैक्सीन लगवाने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है। वास्तव में देखा जाये तो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आपदाकाल में जिस तरह इंसानियत, मानवता एवं संवेदनशीलता का परिचय दिया है वह अपने आप में बेमिसाल है। कुल मिलाकर बिना किसी लाग-लपेट के यह कहा जा सकता है कि भाजपा ने संगठन के माध्यम से सेवा का जो व्रत लिया है उससे देश के समाजसेवियों को एक नई दिशा मिलेगी और इस दृष्टि से भाजपा ने पूर्ण रूप से यह साबित किया है कि वास्तव में वह ‘सेवा ही संगठन’ की भावना को भली-भांति चरितार्थ कर रही है।
– हिमानी जैन