श्रीमद्भागवत महापुराण यज्ञ सप्ताह का आयोजन
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता श्री बीरेन्द्र जुयाल के नेतृत्व में पूर्वी दिल्ली के पश्चिमी विनोद नगर में स्थित श्री बदरीनाथ मंदिर प्रांगण में श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन चल रहा है। यह आयोजन 28 दिसम्बर तक चलेगा। श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह आयोजन समिति के तत्वाधान में आयोजित हो रही यह भागवत कथा भारत वर्ष में कोरोना महामारी से मारे गए सभी मृतक जनों की आत्मा की मुक्ति हेतु आयोजित हो रही है।
इस अवसर पर उपस्थित भारत सरकार के केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री अश्विनी चैबे जी ने दीप प्रज्वलित कर कोरोना काल में मारे गए सभी मृतक जनों की आत्मा की मुक्ति की कामना की। श्री चैबे ने कहा कि कोरोना काल में बहुत से ऐसे लोग दिवंगत हो गए जिनका न तो ठीक से अंतिम संस्कार
हो पाया और न ही विधि-विद्यान से अन्य क्रिया कर्म हो पाया। इस दृष्टि से यह भागवत कथा अत्यन्त पुण्य का काम है। निश्चित रूप से इससे समाज को एक नई दिशा और दशा मिलेगी। ऐसे कार्यों से समाज के अन्य लोगों को प्रेरणा मिलेगी।
व्यास पीठ पर विराजमान राष्ट्रीय संत डा. दुर्गेश आचार्य जी ने कहा कि भागवत कथा के आयोजन से समाज का सर्वदृष्टि से कल्याण होता है। चूंकि यह आयोजन कोरोना महामारी से मारे गये सभी मृतक जनों की मुक्ति के लिए हो रहा है, इसलिए इसका महत्व और अधिक है। अपने लिए लोग तो बहुत कुछ करते है किन्तु यदि समाज के लिए कुछ किया जाए तो यह अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है।
भाजपा के राष्ट्रीय नेता एवं आयोजक समिति के संरक्षक श्री बीरेन्द्र जुयाल ने कहा कि कोरोना काल में बहुत से ऐसे लोग थे जिनकी बहुत दर्दनाक मौत हुई। उनके परिजन चाह कर भी उनके लिए कुछ नहीं कर पाए। ऐसे लोगों के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। यह अत्यन्त प्रसन्नता की बात है कि पवित्र भाव से की जा रही भागवत कथा को क्षेत्रीय लोगों का अपार सहयोग मिल रहा है।
इस अवसर पर आयोजन समिति के प्रधान श्री बी.एल. ढौडियाल, क्षेत्रीय पार्षद श्री रविन्दर सिंह नेगी, मण्डल अध्यक्ष श्री आशीश गुप्ता, श्री भीम सिंह भण्डारी, श्री विजय प्रकाश जुयाल, श्री उमेद सिंह नेगी, श्री मोर सिंह रावत, श्री विजय प्रसाद भट्ट, श्री तुंग्वेश्वर प्रसाद उनियाल, श्री राजू उनियाल, श्री दिनेश उनियाल सहित काॅफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
#dharmwani