ऋषी तिवारी
नई दिल्ली। भारत की राजधानी दिल्ली में द्वारिका, उत्तम नगर, नजफगड़ जैसे इलाके में आये दिन क्राईम होते नजर आ रहे थे लेकिन जब से डीसीपी शंकर चौधरी ने इंटरी की है माने यहां क्राईम करवाले पर कहर ही टूट गया है, जैसे यहां पर सिघम ने इंटरी कर लिया हो। डीसीपी शंकर चौधरी ने 4 आक्टूबर 2021 में कमान सभाला था और उन्होने मीडिया से बातचीत में भी कहा था उनकी पूरी कोशिश है कि जिले में किसी भी तरह का कोई ऑर्गेनाइज क्राइम नहीं हो। उन्होंने कहा कि कोई भी अपराधी चाहे वह जेल के अंदर हो या जेल के बाहर, वह वारदात को अंजाम देने से पहले 10 बार सोच लें। यह आज तक दिखाई देता आ रहा है। जो कि आये दिन द्वारिका में कोई ना कोई क्राईम जरुर करता है और वह पकड़ा भी जाता है। जो कि इससे पहले कभी नहीं होता रहा था।
आपको बता दे कि हमारे नए डीसीपी शंकर चौधरी जो कि आक्टूबर 2021 से जब से कमान सभाला है तब से द्वारिका में क्राइम करने वाले के होश उड गये कि पूरानी कहावत याद आति है कि पहले बच्चो सुलाने के लिए मां कहती थी कि सो नहीं तो गंब्बर आ जायेगा। लेकिन यह आज कहा कहावत बन गया है कि ”क्राईम मत कर नहीं तो डीसीपी शंकर चौधरी का परिवार आ जायेगा।” जो कि आज पुलिस है जो कि डीसीपी शंकर चौधरी के डर से जो पुलिस वाले काम नहीं करते थे वो भी काम करने लगे है।
आपको बता दे कि संध्या समय न्यूज के प्रबंध संपादक ने इस पर सर्वे किये है जो कि यह सच साबित होता नजर आया है यह सही है कि रोजना जो सबसे ज्यादा क्राईम और बहोत से गलत काम जो द्वारिका में होता थे वह आज ठप्प पड़ा हुआ है और क्राईम कर लेते है तो 24 घंटों के अंदर पकड़े भी जा रहे है।
ऐसे आज द्वारका जिले के कैफन की टीम ने एक महिला ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया है, यह महिला उत्तम नगर की रहने वाली है। जिसके पास से 60 लाख रुपये की 60.87 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। ऐसे में हम देख सकते है कि अब जो क्राईम है कम हो रहे। क्योंकि कहा गया है कि ”बढ़ेगा इंडिया, तो बढ़ेगा इंडिया” वही आज कि कहावत है कि वही आज की कहावत सच होते दिखाई देगी। क्योंकि जो लोग द्वारिका, उत्तम नगर जहां तक डीसीपी सर एरिया रहेगा वहां तक क्राईम करनेवाले सौ बार सोच रहे है कि कही ”डीसीपी शंकर चौधरी की टीम ना पहुंच जाय”।
देखा जाय तो यह तो सही है कि जब से डीसीपी शंकर चौधरी का डर तो क्राईम, आतंक करनेवाले पर हो गया है। क्योंकि शंकर चौधरी जैसे अगर और जाबाज सिपाही आ जाते है तो क्राईम कम हो जायेगा। क्योंकि जब तक डर नहीं होगा तब तक कुछ नहीं जो आज चल रहा है कि ”डीसीपी शंकर चौधरी की टीम ना पहुंच जाय”।
इस जबाजी से काम करते देखने पर देखा गया डीसीपी शंकर चौधरी जो जज्बा है कि वह उनके जाने आने का समय तक नहीं दे पा रहे क्योंकि जब भी देखे तब उन्होने आफिस में मुलाकात करते और गरिबों कि सेवा करते नजर आये है जो कि पहले डीसीपी शंकर चौधरी ने कि थी कि दिल्ली पुलिस द्वारका जिला एक परिवार की तरह है और परिवार के मुखिया के नाते में आप सभी के साथ हूं। आपकी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए मैं जल्द ही आपके लिए एक कार्यशाला का आयोजत करवाउंगा ताकि आपका मार्गदर्शन किया जा सके। मैं कामना करता हूं कि आप बिना किसी तनाव के अपनी मेहनत के दम पर न केवल अपना बल्कि अपने पैरेंट्स और दिल्ली पुलिस का नाम भी रोशन करेंगे। द्वारका जिले में करीब 250 पुलिस कर्मियों के बच्चे इस बार बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में लगे हैं। द्वारका पुलिस की सीएसआर एक्टिविटी की तरफ से यह सब किया जा रहा है। ऐसे जज्बे के साथ काम करते देखा आम जनता चैन की नीद ले पा रही है।
आपको बता दे कि अगर द्वारिका, उत्तम नगर या जहां तक शंकर चौधरी का रेज आता है वहां तक क्राईम कम हुआ पिछला रिकार्ड देखे तो यहां पर केश लेने से भी पुलिस डरती थी क्योंकि पहले डर बना रहता था लेकिन जब से डीसीपी शंकर चौधरी ने कमान सम्भाला और 24 घंटे आफिस और दिन, दुखियों को समय देकर उनके इस हौसले देख कर बहोत लोग उन्ह हौसले को सालाम करते है।