कभी घर से बाहर ठहरने का मात्र ठिकाना हुआ करते थे होटल, लेकिन, अब वे होटल भी प्रतीक बन कर उस स्थान के ही नहीं बल्कि उस देश के लिए भी पहचान बन चुके हैं और अर्थव्यवस्था के तौर पर पर्यटकों को आकर्षिक करने का कार्य करने लगे हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे चुने हुए होटल्स से रूबरू करा रहे हैं जहां ठहरने के लिए बहुत ज्यादा खर्च तो नहीं करना होता, लेकिन, इतना तो तय है कि यहां आसानी से रिजर्वेशन भी नहीं मिलता।
आप चाहे यहां किसी व्यासायिक दौरे पर जाना चाहते हैं या नए साल में बुकिंग करना चाहते हैं या फिर किसी यूरोपियन त्यौहार जैसे क्रिसमस आदि पर। इन होटलों में से किसी होटल का आर्किटेक्चर जहाज की तरह है, तो किसी का टावर या रडार के जैसा या फिर किसी क्रेन की तरह दिखती है।
नाइन आवर्स, क्योटो –
क्योटो का नाइन आवर्स होटल दुनिया के नंबर वन अर्बन होटलों में से एक है। जापान का यह सबसे अल्ट्रा मार्डन कंसेप्ट-बेस्ड होटल है। होटल का आकार ट्रेंडी कैप्सूल साइज का है और होटल का पूरा एंबिएंस टेक सैवी है। यह होटल 1-7-1 के कंसेप्ट को प्रमोट करता है यानि एक घंटा चेक इन और शावर के लिए, फिर सात घंटा सोने के लिए और बाकी एक घंटा फ्रेश होकर ड्रेस-अप होने के लिए। इस होटल की खास बात ये है कि इसमें कैप्सूल जैसे छोटे आकार के हाइटेक कमरे हैं, जिसमें एक ही व्यक्ति सो सकता है और चूंकि हर कमरे में स्लीप एम्बिएंट कंट्रोल सिस्टम लगा है इसलिए आरामदायक नींद मिलने के साथ-साथ सोते समय कोई परेशानी नहीं होती।
माउंट जेस्टेड, चेक रिपब्लिक –
समुद्रतल से 1012 मीटर ऊंचाई वाली जेस्टेड की पहाड़ी पर बना यह होटल अपने अनोखे वास्तुशिल्प के कारण दुनिया भर में चर्चित है। यहां से चेक रिपब्लिक के बेहतरीन नजारे को भी देखा जा सकता है। दूर से यह होटल एक विशाल टावर की तरह दिखता है। 94 मीटर इस टावरनुमा होटल में 190 कमरे हैं। इसकी ऊपरी मंजिल पर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक रेस्टोरेंट भी है। चेक रिपल्बिक का यह सबसे फेवरिट टूरिस्ट डेस्टीनेशन है।
फराल्डा क्रेन होटल –
नीदरलैंड्स की राजधानी एमस्टर्डम की अनेकों खूबियां इसे अन्य शहरों से अलग दर्शाती हैं। यहां की नहरें और पर्यावरण के अनुकूल संरचनाएं तो लोगों को आकर्षित करती ही हैं, साथ ही यहां के अनोखे लग्जरी ‘होटल फराल्डा’ के कारण भी यह प्रसिद्ध है। यह ‘होटल फराल्डा’ एक विशाल क्रेन पर बना हुआ है। यह एक महत्वाकांक्षी आइडिया है जिसे सफल करने के लिए पुराने और मैकेनिकल स्ट्रक्चर को नई पहचान देने के प्रयास किए गए हैं।
‘होटल फराल्डा’ को देख कर लगता है कि यह एक बड़े ही आश्चर्य की बात है कि कैसे 250 टन वजनी 50 मीटर ऊंचे स्ट्रक्चर को लग्जरी होटल में तब्दील कर दिया गया। इसके प्रत्येक सुइट के निर्माण पर छह करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।
अगर आपको इस ‘होटल फराल्डा’ को सामने से देखने का या इसमें रहने का मौका मिले तो आप निहारते ही रह जाएंगे। इसमें लग्जरी रोटेटिंग सुइट, स्पा, पूल, प्राइवेट बिजनेस क्लब, डीलक्स डाइनिंग और टीवी ब्राॅडकास्टिंग स्टेशन भी हैं। सुइट चारों दिशाओं में घूमते हैं, जहां से आप शहर की खूबसूरती को पैनोरमा व्यू में देख सकते हैं। यह होटल इतना प्रसिद्ध हो चला है कि अब तो यहां वेडिंग पार्टीज और सेलिब्रेशन सेरेमनी भी होने लगे हैं।
Adventure in Skiing : स्कीइंग में एडवेंचर की मैक्सिमम गारंटी
सामने से देखेंगे तो ‘होटल फराल्डा’ बिल्कुल एक क्रेन की तरह ही दिखता है। यह वास्तव में तो यह होटल ही है। जिन्हें ऊंचाई का शौक है या जो काॅरपोरेट हाउस, या कोई बैंड अपना म्यूजिक इवेंट ऊंचाई पर करना चाहें तो उनके लिए यह परफेक्ट डेस्टीनेशन है। बड़े काॅरपोरेट हाउस अब यहां मीटिंग भी करने लगे हैं।
यह क्रेननुमा होटल एमस्टर्डम की नदी आइजे के किनारे स्थित है। होटल फराल्डा में पैनोरमिक क्रेन पर एलीवेटर लगे हैं। क्रेन पर ही तीन बड़े डिजाइनर सुइट्स हैं। एक सुइट का किराया लगभग 800 पाउंड है।
इंटेल होटल, एमस्टर्डम –
इस होटल को देखकर ऐसा लगता है कि मानो इसकी बनावट किसी पुस्तक में पढ़ी कहानी के जैसी है। विभिन्न ट्रैवल साइट्स से फोर स्टार रैंकिंग प्राप्त इस होटल के नजारे काफी आकर्षक है, खासकर इसका आगे का हिस्सा।
सन क्रूज रिजाॅर्ट, साउथ कोरिया –
सन क्रूज होटल बड़े जहाज के आकार और डिजाइन में बना है। दक्षिण कोरिया के पूर्वी तट पर स्थित यह होटल दूर से देखने में 165 मीटर लंबा और 45 मीटर ऊंचा क्रूज शिप ही लगता है। इस अनोखे डिजाइन का यह अकेला और पहला होटल है। यह होटल समुद्र से बाहर जमीन पर लैंड करता मालूम पड़ता है। इस होटल में कुल 211 कमरे हैं। यह होटल अपनी लग्जरी सेवाओं के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। सन क्रूज रिजाॅर्ट साउथ कोरिया के डोंगहाए सिटी में जहाज के आकार का होटल है पानी की जगह समुद्र के किनारे की एक पहाड़ पर स्थित है।
Happiest country Bhutan : दुनिया का सबसे खुश देश है भूटान
शेरेटन हुजहू हाॅट स्प्रिंग रिसाॅर्ट –
चीन का यह रिजाॅर्ट अपनी एमिनिटीज और सर्विस के लिए जाना जाता है। इस होटल के दो टावर्स को एक ब्रिज से जोड़ा गया है, जो पानी के अंदर बना हुआ है। रात होते ही इस होटल में एक शानदार लाइट शो भी होता है, जिसका आनंद उठाने के लिए ही खासकर यहां सैलानी आते हैं। इस होटल का व्यू आगे से घोड़े की नाल के आकार का दिखता है। 27 मंजिले होटल में 321 कमरे, 37 विला, 40 सुइट और एक प्रेसिडेंसियल सुइट के साथ सभी अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध है।
Darjeeling Tourism : किंगडम आफ हिल्स दार्जलिंग
स्पिटबैंक फोर्ट, इंग्लैंड –
काॅरपोरेट पार्टी, यादगार शादी समारोह या रिसेप्शन के लिए किसी राजसी किले में सेलिब्रेट करना हो तो स्पिटबैंक फोर्ट सबसे बेहतरीन डेस्टीनेशन है। 19वीं सदी का यह किलानुमा होटल दुनिया में सबसे उम्दा और मनभावन लैंडस्केप के लिए जाना जाता है। इंग्लैंड के पोर्ट्स माउथ में स्थित यह होटल समुद्र में एक प्राइवेट आइलैंड पर बना है और यहां रूफटाॅप पूल, मसाज जैसी कई अन्य सुविधाएं दी जाती हैं।
स्पिटबैंक फोर्ट नामक इस होटल का इतिहास बताता है कि, ब्रिटेन ने विक्टोरियन युग में एक बड़े खतरे के कारण विशाल किलेबंदी करवाई थी। इसका मुख्य उद्देश्य फ्रांस के संभावित हमले से अपने तटों की सुरक्षा करना था। ब्रिटेन ने अपने समुद्री तट की सुरक्षा के लिए चार बड़े विचित्र किले बनवाए थे। शांतिकाल में सबसे महंगे और शीघ्रता से बनाए गए फोर्ट्स में से नो मैन्स लैंड, स्पिटबैंक फोर्ट, सेंट हेलेन्स फोर्ट और हाॅर्स सैंड फोर्ट हैं। वक्त के साथ ये किले सुरक्षा के लिए उपयोगी नहीं रह गए। हैरत की बात यह है कि ब्रिटेन ने फ्रांस के संभावित हमलों के डर से ये किले बनवाए लेकिन ये हमले कभी हुए ही नहीं।
नो मैन्स लैंड फोर्ट का निर्माण 1867 में करवाया गया था। ब्रिटेन के बिजनेस की सुरक्षा के लिए पोर्ट्स माउथ में नो मैन्स लैंड फोर्ट 20 साल में बनकर तैयार हुआ था। उस समय इसके निर्माण पर 462,500 पाउंड खर्च हुए थे। 1950 में इस किले को सेवा से मुक्त कर दिया गया। इसके बाद रक्षा मंत्रालय ने 1963 में बेच दिया। 1990 में इसे एक लग्जरी होटल में बदल दिया गया।
यहां दो हेलिपैड भी बनाए गए हैं। यहां 21 बेडरूम, एक रूफ गार्डन, एक रेस्टोरेंट है। 2004 में डेवलपर हर्मेश पूनी ने इसे छह मिलियन पाउंड में खरीद लिया। उनका इरादा इसे विशेष अवसरों पर किराए पर देना था। फिर, 2009 में इसे 910,000 पाउंड में जिब्राल्टर के स्वानमोर एस्टेट लिमिटेड ने खरीद लिया। कंपनी ने अब इसे रिनोवेट कर दिया है।
– अशोक सिंह, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)