वैलेंटाइन डे मूलतः पश्चिमी और अंग्रेजी संस्कृति की देन है. लेकिन अब भारत में भी इसका चलन बहुत अधिक देखा जा रहा है, और इसी कारण से हर साल फरवरी की 14 तारीख को वैलेंटाइन डे के दिन गुलाब के फूल आम दिनों के मुकाबले काफी महंगे मिलते हैं। इसका कारण है कि अन्य दिनों के मुक़ाबले इस दिन फूलों की बिक्री बहुत अधिक होती है। क्योंकि इस दिन प्रेमी और प्रेमिका गुलाब के फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. भारत इसीलिए भारत में भी इस बार खूब इसका चलन देखने को मिला
भले ही इस बात पर कोई विश्वास न करें, लेकिन, आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि वैलेंटाइन डे के मौके पर हर साल की तरह इस साल यानी 2023 में भी इंटरनेशनल स्तर पर गुलाब के फूलों से कहीं ज्यादा बिक्री कंडोम (Condom) की हुई है।
खबरों की माने तो इस वर्ष 7 से 14 फरवरी तक चले वैलेंटाइन वीक के बुखार के दौरान भारत में में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में कंडोम की रेकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई है। इसका कारण ये है कि अभी तक के पिछले सारे वैलेंटाइन वीक्स के दौरान हर दिन के हिसाब से प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गिफ्ट दिया करते थे।
लेकिन वर्ष 2023 के वैलेंटाइन वीक के दौरान हर दिन के हिसाब से प्रेमी जोड़ों ने गुलाब के साथ टैडी, चॉकलेट आदि गिफ्ट तो दिए ही, साथ ही कंडोम (Condom) का भी भरपूर इस्तमाल किया। इसीलिए इस बार कंडोम की बिक्री के आंकड़े देखकर लोग चौंक रहे हैं. हैरानी तो इस बात की है कि इस बार कंडोम की बिक्री सबसे अधिक ऑनलाइन तरीके से हुई है.
समाचारों के अनुसार इस बार वेलेंटाइन डे पर कंडोम (Condom) और मोमबत्तियों की सबसे अधिक बिक्री खूब हुई है. साथ ही अन्य प्रोडक्ट में पुरुषों के लिए डिओडोरेंट, महिलाओं के लिए परफ्यूम, गुलदस्ते और चॉकलेट जैसे प्रेमियों के पसंदीदा प्रोडक्ट्स शामिल रहे हैं।
दुनियाभर के अन्य देशों की खबरों की माने तो रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल पूरे वैलेंटाइन वीक के दौरान फूल और गिफ्ट से ज्यादा कंडोम की डिमांड रही है। इसी के साथ पर्सनल लुब्रिकेंट की बिक्री में करीब 61 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। वहीं अगर हम पिछले वर्ष के आंखों पर गौर करें तो 2022 में वैलेंटाइन वीक के दौरान 22 फीसदी कंडोम की बिक्री ज्यादा हुई थी।
खबरों के अनुसार ‘यूएस नेशनल रिटेल फेडरेशन’ (US National Retail Federation) के मुताबिक वैलेंटाइन वीक को लेकर युवाओं में देखे जाने वाले और जोश के चलते सेहत और यौन संबंधों के कारण होने वाली बीमारियों को लेकर जागरूक करने के लिए भी हर वर्ष 13 फरवरी को International Condom Day मनाया जाता है।
आज पश्चिमी देशों की तर्ज पर भारत में भी वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है और मात्र एक दिन ही नहीं बल्कि पूरा एक हफ़्ता इसको सेलिब्रेट करने के लिए कम पड़ने लगा है. इस बात का अंदाज़ा हम इसी बात से लगा सकते हैं कि अब भारत में भी इस एक हफ़्ते के दौरान काफी संख्या में कंडोम खरीदे जाते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी देशों में तो आज ये हाल हैं कि कंडोम बनाने वाली कंपनियां बाकायदा इसके लिए पहले ही से तैयारी करने लग जाती हैं। कई पश्चिमी देशों के बाज़ारों में अच्छी सेल हो सके इसके लिए वैलेंटाइन डे से पहले कई तरह के सेल के ऑफर भी शुरू हो जाते हैं।
– dharmani.com