जयपुर: आज राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर में “एकम सनातन भारत” दल का अधिवेशन संपन्न हुआ। इस अवसर पर एकम सनातन भारत दल यानी ESBD की टीम ने आगामी विधान सभा चुनावों में सक्रियता के साथ भागीदारी करने और अपने उम्मीदवारों को भी उतारने का निर्णय लिया।
इस अधिवेशन के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय तथा सम्पूर्ण राजस्थान के जिलों से आये कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और दल की केंद्रीय समिति द्वारा आगामी राजस्थान विधानसभा चुनावों में भाग लेने के निर्णय पर प्रसन्नता भी जाहिर की।
जयपुर में हुए इस विशेष अधिवेशन की ख़ास बात ये भी रही की इसमें मात्र ESBD के कार्यकर्ता और पदाधकारी ही नहीं बल्कि राज्य के अन्य कई हिंदूवादी संगठनों ने भी हिस्सा लिया और अपनी उत्सुकता दिखाई। साथ ही भेंट करने आए अन्य कई लोगों ने भी बड़ी संख्या में एकम सनातन भारत दल की सदस्यता भी ग्रहण की।
अधिवेशन की अध्यक्षता एकम सनातन भारत दल के राष्ट्रीय महासचिव संदीप देव के द्वारा की गई। इस अवसर पर प्रदेश के कई जिलों से आये पदादिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जन संपर्क अभियानों के माध्यम से जमीनी स्तर पर हिंदुत्व को ऊंचाई पर ले जाने तरीकों पर अपने-अपने विचार रखे।
अपने सम्बोधन में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव श्री संदीप देव ने कहा कि अन्य राजनीतिक पार्टियों की भाँती हमें आम हिन्दुओं के समक्ष लोभ और लालच की नहीं बल्कि शुद्ध रूप से सनातन की ही बात करनी है और उनके भीतर के खोये हुए हिंदुत्व को पुनः जागृत करना है, राजनीति को नहीं, क्योंकि जब आम हिन्दुओं के अंदर हिंदुत्व जागृत हो जाएगा तो वे अपने अधिकार स्वयं ही मांग लेंगे या फिर उन म्लेच्छ राजनीतिज्ञों से छिन भी लेंगे और अपने धार्मिक स्थलों को भी मुक्त करवा लेंगे। जबकि अन्य दल हिन्दुओं में सिर्फ राजनीति को ही जगाते रहते हैं और हिंदुत्व को छिन लेते हैं।
#dharmwani