एकम सनातन भारत दल के राष्ट्रीय संयोजक श्री संदीप देव ने कहा है कि हमारे इस दिव्या ध्वज को लेकर पूरे देश के शुद्ध और सनातनी हिन्दुओं ने जो उत्साह दर्शाया उसके लिए सभी का धन्यवाद। इस ध्वज में वैष्णव (पीला रंग), शैव (नीला रंग), शाक्त व सौर्य (लाल रंग) और गाणपत्य (ऐ में गणेश जी की आकृति) के रूप में सनातन के पंचदेवताओं के आशीर्वाद और उनके संप्रदाय के शौर्य को प्रदर्शित करता है यह ध्वज।
इस ध्वज पर जगत के पालक भगवान श्रीहरि विष्णु के वाहन गरुड़ जी भी विद्यमान हैं। इस ध्वज को उस देवासुर संग्राम से लिया गया है, जिसमें भगवान विष्णु ने असुर कालनेमि का वध किया था। इसमें तंत्र का बीज मंत्र ‘ऐ’ भी छिपा है। यह मां की प्रकृति रूप को भी दर्शाता है। प्रकृति ही हमारा बीज, हमारा मूल है।
सप्त कोण में इस ध्वज में एकम के ‘सप्त संकल्प’ को भी दृढ़ता से प्रदर्शित किया गया है ताकि कोई भी सनातनी उन संकल्पों को मृत्यु के क्षण तक न भूल सके। और जब मृत्यु आए तो उस ध्वज के रुप में सप्त संकल्प को अगली पीढ़ी को सौंप सके कि अब सनातन समाज के लिए इसे पूरा करना तुम्हारा कर्तव्य है!
एकम समर्थकों, शुभचिंतकों, कार्यक्रताओं और पदाधिकारियों के लिए यह ध्वज @KapotMedia पर आनलाइन उपलब्ध करा दिया गया है।
इससे होने वाली आमदनी लागत आदि काट कर पार्टी के फंड में जाएगी। सनातनियों की अपनी एक मात्र इस पार्टी को फंड की बेहद आवश्यकता है चुनाव लड़ने और पार्टी के संचालन के लिए। ध्वज का मूल्य भी बेहद कम 50₹/ ध्वज रखा गया है।
इसकी प्रिंटिंग भी बहुत उच्च गुणवत्ता के साथ कपड़े पर कराई गई है। खड़मास समाप्ति के बाद शुभ तिथि मकर संक्रांति से आप सभी के लिए इसकी उपलब्धता और ध्वज भेजने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है।
हालाँकि फिलहाल धन की उपलब्धता एवं सामर्थ्य के अनुसार केवल 10,000 ध्वज की ही प्रिंटिंग कराई गई है, इसलिए पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर ही उपलब्ध है। आप सनातनियों का उत्साह देख कर ही आगे बड़ी मात्रा में इस ध्वज की प्रिंटिंग कराई जाएगी।
अतः बड़ी संख्या में इस ध्वज को लेकर अपने सनातनी भाई-बहनों तक पहुंचाए ताकि सनातन के लिए यह मूल ‘धर्मध्वज’ के रूप में सभी के घरों पर फहरता रहे। इस ध्वज में सनातन का संपूर्ण दर्शन और शक्ति को पिरोया गया है। इसलिए यह आपकी और आपके घर की रक्षा करने में योगदान भी करेगा एवं मानसिक शान्ति और म्लेछों का सामना करने में आत्मशक्ति और शौर्य का आभास देगा। जय सनातन।
धवज आर्डर करने के लिए लिंक: https://www.kapot.in/product/ekam-flag/