देश के कई शहरों में एकम सनातन भारत द्वारा हो रहा है विरोध
आदिपुरुष का विरोध करने वाली एकमात्र राजनीतिक पार्टी ESBP
अन्य सभी राजनीतिक पार्टियाँ आदिपुरुष के समर्थन में
एकम सनातन भारत दल (ESBP) भोपाल द्वारा सुबह 11 बजे शहर के रंगमहल चौराहे एवम टाकीज के बाहर हिन्दू धर्म के विरुद्ध बनी षड्यंत्रकारी फिल्म ‘आदिपुरुष’ के खिलाफ प्रदर्शन किया और फिल्म को बेन करने की मांग की। इस प्रदर्शन के पश्चात एकम सनातन भारत दल ने भोपाल के कलेक्टर एवं ज्वाइंट कलेक्टर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा जिसमें फिल्म ‘आदिपुरुष’ के प्रसारण पर तत्काल प्रभाव से पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।
एकम सनातन भारत दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि स्वयं कलेक्टर के पास भी रामायण की उनकी एक निजी प्रतिकृती रखी हुई थी तथा उन्होंने भी हमारे उद्देश्यों के प्रति सहानुभूति का एक भाव रखा। कार्यकर्ताओं का कहना है कि भोपाल के जन–जन तक हमारे द्वारा ‘आदिपुरुष’ फिल्म के विरोध प्रदर्शन को पहुंचने हेतु इस प्रदर्शन में भोपाल के प्रेस तथा मीडिया के सदस्यगण भी उपस्थित थे।
एकम सनातन भारत दल के समस्त कार्यकर्ताओं का एकमत से कहना है कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ के निर्माताओं निर्देशकों एवं सभी कार्यरत व्यक्तियों द्वारा हमारे आराध्य भगवान श्री राम, भगवती माता सीता एवं संपूर्ण रामायण के पात्रों को अपमानित करने के उद्देश्य से बनी यह फिल्म बहुत ही अभद्र, विकृत एवं उन पात्रों के वास्तविक चरित्र के विरुद्ध प्रदर्शित तथा चित्रित किया गया है जिससे हमारी एवं वृहद सनातनी समाज की धार्मिक आस्थाएं तथा भावनाएं आहत हुई है। इसलिए हम सम्पूर्ण हिन्दू समाज से अनुरोध करते हैं की आपलोग भी इस फिल्म का न सिर्फ बहिष्कार करे बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी आवाज़ अन्य लोगों तक पहुंचाएं।
एकम सनातन भारत दल ने लुलु मॉल में किया आदिपुरुष का विरोध
उधर छत्तीसगढ़ से प्राप्त एक अन्य खबर का अनुसार, एकम सनातन भारत दल की बिलासपुर इकाई के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा भी फिल्म आदिपुरुष के विरोध में पुलिस को ज्ञापन देकर फिल्म के निर्माता, निर्देशक, पटकथा लेखक आदि पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने हेतु कठोर वैधानिक कार्यवाही की मांग की गई और जल्द से जल्द फिल्म के प्रसारण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।
आपको बता दें कि, इसके पहले उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित लूलु माल में भी शुक्रवार को एकम सनातन भारत दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन कर हिन्दुओं से इस फिल्म को न देखने का अनुरोध किया गया, और लोगों ने उसमें सहमती भी जताई।
#dharmwani.com