कोरोना काल में कार्यकर्ताओं ने बड़े व्यापक स्तर पर सेवा कार्य किये: पंकज गोयल
भारत-तिब्बत सहयोग मंच, प्रचार विभाग की वर्चुअल बैठक राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख श्री जगदंबा सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस बैठक में मंच की मुख्य टीम, युवा विभाग एवं महिला विभाग के प्रचार प्रमुख एवं सह-प्रचार प्रमुख सम्मिलित हुए। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री श्री पंकज गोयल, राष्ट्रीय मंत्री श्री राम किशोर पसारी, महिला विभाग की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती रेखा गुप्ता, युवा विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार, मंच के न्यूज़ लेटर के इंचार्ज डॉ विशाल दुबे, युवा विभाग के राष्ट्रीय महासचिव श्री अर्पित मुदगल, महिला विभाग की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती प्रीती सागर, राष्ट्रीय सह-प्रचार प्रमुख श्री श्याम राय की गरिमामयी उपस्थिति रही।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं भारत-तिब्बत सहयोग मंच के मार्गदर्शक माननीय इंद्रेश कुमार जी के मार्गदर्शन में संचालित मंच की प्रचार विभाग की बैठक का मार्गदर्शन करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री श्री पंकज गोयल ने कहा कि किसी भी संगठन को बनाने का कोई ना कोई कारण एवं मकसद होता है। संगठन के उद्देश्यों, कार्यों एवं गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रचार विभाग की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है या यूं कहा जा सकता है कि प्रचार विभाग संगठन की आंख-कान एवं मुंह यानी वाणी होता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मंच के कार्यकर्ताओं ने सेवा के खूब बढ़-चढ़कर कार्य कियेl आम जन-मानस में उन कार्यों को पहुंचाने का कार्य प्रचार विभाग ने बहुत अच्छी तरह किया। राष्ट्र एवं समाज में जब कोई भी अच्छा कार्य किसी संगठन द्वारा किया जाता है तो उसका प्रचार व्यापक स्तर पर इसलिए भी जरूरी है कि उससे नेक एवं अच्छा कार्य करने के लिए अन्य लोग भी प्रेरित होते हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री श्री रामकिशोर पसारी ने कहा कि मंच के द्वारा जो भी कार्य किया जाता है, यदि उसका उचित तरीके से प्रचार-प्रसार होगा तो इससे राष्ट्र एवं समाज को बहुत लाभ होगा। हम लोगों को अपना कार्य भी करना है और उसका प्रचार-प्रसार भी करना है । हमारे लिए यह बेहद गर्व की बात है कि मंच अपने उद्देश्यों की पूर्ति में लगातार आगे बढ़ रहा है।
मंच के वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ विशाल दुबे ने कहा कि हमें चीन के कुत्सित कारनामों से जन-जन को अवगत कराना है। चीन की कोई भी चाल हमारे देश में कामयाब ना होने पाये, इसके लिए मंच के कार्यकर्ताओं को सदैव तत्पर एवं सावधान रहना होगा । हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत हो और चीन आर्थिक रूप से कमजोर हो, इसके लिए हमें अपने अभियान को और अधिक गति देनी है।
बैठक की शुरुआत में युवा विभाग के राष्ट्रीय सह-प्रचार प्रमुख श्री आकाश वर्मा ने मंच के सभी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्मो की जानकारी देते हुए कहा कि चीन की कुत्सित चालों को नाकाम करने के लिए सोशल मीडिया पर हम सभी को अधिक से अधिक सक्रिय रहना चाहिए।
इस वर्चुअल बैठक में देश के विभिन्न प्रांतों से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं ने अनेक सुझाव दिए और यह बताने का कार्य किया कि इससे न सिर्फ संगठन मजबूत होगा बल्कि मंच के उद्देश्यों को हासिल करने में और अधिक मदद मिलेगी।
बैठक का समापन करते हुए राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख श्री जगदंबा सिंह ने वर्चुअल बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि हम प्रचार विभाग के कार्यकर्ता जितनी अधिक रफ्तार से आगे बढ़ेंगे, मंच के कार्यों एवं गतिविधियों को उतनी ही गति मिलेगी। राष्ट्रीय हित में किए जा रहे कार्यों का प्रचार-प्रसार जितना अधिक होगा, उतना ही मंच अपने उद्देश्यों के करीब पहुंचेगा।
इस बैठक में श्री ईश्वर शर्मा, श्री शैलेंद्र झा, श्री अभिषेक यादव, श्रीमती शशी यादव, श्री शिवा राम देसाई, तृप्ति कड़िया, नीलम विंदल, श्री गोपाल सूदन, रजनी ग्रोवर, श्री पंकज कथेरिया, श्री विक्रम सिंह चौहान, मीनू शर्मा, श्री अनिल तिवारी, श्री रंजन अधिकारी, रजनी कांडा, अंजू शर्मा, जोरम नल्लो, श्री अंकुश सतनावर , जैमिनी कलिता, श्रीमती प्रेमलता, रीना शर्मा, श्रीमती मधु मिश्रा, केजल मेगदेलिया, मीना शर्मा, वीना शर्मा, श्री भवेश, श्री चरण सिंह एवं श्री रिशभ सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भारत-तिब्बत सहयोग मंच, प्रचार विभाग