भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति का जोरदार विरोध करते हुए कहा है कि यह देश की पहली सरकार है जो अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए युवाओं को नशे की ओर धकेल रही है। केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के तहत उम्र सीमा को भी घटाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार की मंशा पूरी तरह से दिल्ली को बर्बाद करने की लगती है।
केजरीवाल सरकार ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए सभी सरकारी शराब की दुकानें प्राइवेट शराब माफिया को सौंपने का निर्णय लिया है उससे भ्रष्टाचार की बू आ रही है।
श्री आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार को आइना दिखाते हुए कहा- “डुबा दी दिल्ली दारू में, पानी तुम ना दिला पाए।
ठेके तुमने बढ़ा दिए, पर स्कूल एक भी ना बना पाए।”
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि पहले केजरीवाल कहते थे कि जब हमारी सरकार दिल्ली में आएगी तो पहला काम युवाओं को नशामुक्त करने का होगा। आज सच्चाई सबके सामने है। प्राइवेट शराब माफिया के हाथों में देना और हर वार्ड में शराब की दुकानों की संख्या बढ़ाना राजनीतिक फंडिंग का एक बड़ा प्लान है।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि क्या सरकार को यह पता नहीं कि शराब पीने से और अपराध बढ़ते हैं? क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री दिल्ली को शराब की राजधानी बनाना चाहते हैं? क्या इसी दिन के लिए दिल्ली की जनता ने उनको चुना था? क्या इसी दिन के लिए वे उप राज्यपाल से ज्यादा अधिकार की मांग कर रहे हैं ताकि वह मनमानी कर सकें और दिल्ली के लोगों को नशे में धकेल सकें।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार को जहां शराब पीने पर रोक लगानी चाहिए वहीं उल्टा सरकार ही इसको और बढ़ावा दे रही है। केजरीवाल खुद दिल्ली का नक्शा दिखाकर रेडजोन उसे कह रहे हैं जहां शराब की दुकानें ही नहीं हैं। कितना अच्छा होता अगर रेडजोन आप उनको बताते जहां अभी सीवर नहीं पड़े हैं, जहां प्रदूषण ज्यादा है, जहां स्कूलों की सुविधा नहीं है, जहां डीटीसी बसों की सुविधा नहीं है तो शायद दिल्ली का भला होता।
आज दिल्ली के लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं कि आखिर हमने किसको सत्ता सौंप दी। शराब पीने से घर उजड़ते हैं, अपराध बढ़ते हैं। गुजरात और बिहार में शराब बंद होने से क्राइम रेट कम हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ेंगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का मानना है कि शराब की दुकानों को प्राइवेट शराब माफिया के हाथों में देकर केजरीवाल सरकार करोड़ों रुपये की घोटाले कर रही है, जिसकी जांच होनी चाहिए क्योंकि केजरीवाल को इस वक्त सिर्फ दिल्ली छोड़कर पूरा देश दिख रहा है। केजरीवाल अपने राजनीतिक विस्तार के नशे में इस तरह डूबे हुए हैं कि वे अच्छे और बुरे की पहचान खो बैठे हैं।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि सरकार अगर कुछ करना ही चाहती है तो प्रदूषण से लड़ने के लिए काम करे, पानी की सप्लाई और सीवर लाइन पर काम करे। ये सरकार लोगों को शराब परोसने की तैयारी कर रही है। जब तक यह नई आबकारी नीति वापस नहीं ले ली जाती है तब तक इसके खिलाफ हम अपना विरोध जारी रखेंगे।
– जगदम्बा सिंह