भारत के जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बने रेलवे पुल (Chenab rail bridge in India is highest railway bridge in the world) पर से रविवार, 16 जून को ‘ट्रायल ट्रेन’ के गुजरने के साथ ही यह न सिर्फ दुनिया के 10 सबसे ऊंचे पुलों में शामिल हो चुका है बल्कि यह उन सभी 10 पुलों में सबसे अधिक ऊंचा पुल भी बन चुका है जिनका रिकॉर्ड अब तक चीन और अमेरिका के पास ही हुआ करता था।
चिनाब नदी पर बना भारत का यह रेल पुल (Chenab rail bridge in India is highest railway bridge in the world) स्टील और कंक्रीट की सहायता से आर्च ब्रिज है जो सिंगल-ट्रैक रेलवे लाइन के लिए तैयार हुआ है। यह पुल जम्मू और कश्मीर के जम्मू डिवीजन के रियासी जिले में स्थित बक्कल और कौरी के बीच स्थित है। चिनाब नदी पर बना यह पुल नदी तल से 359 मीटर, यानी 1,178 फीट ऊँचा है। इसके अलावा इस पुल की कुल लंबाई 1,315 मीटर यानी 4,314 फीट है। इसकी इन्हीं खुबियों के चलते यह दुनिया का सबसे ऊँचा रेल पुल बन चुका है। इसके अलावा दुनिया के नौ अन्य सबसे ऊंचे रेलवे पुलों में से आठ तो अकेले चीन में ही मौजूद हैं।
लगभग 1486 करोड़ की लागत से बने इस पुल के निर्माण में 30,000 मीट्रिक टन स्टील का उपयोग किया है। इसकी खासियत है कि यह 260 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवा का सामना कर सकता है। इस पुल का डिजाइन कोंकण रेलवे, एफकाॅन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर और डीआरडीओ के इंजीनियों ने मिलकर तैयार किया है।
दुनिया के इस सबसे ऊंचे रेलवे पुल के बारे में तो आपको पता चल गया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के टाॅप 10 ऊंचाई वाले पुलों की लिस्ट में वे अन्य नौ रेलवे पुल कौन से हैं और वे कहां पर स्थित हैं –
2. नाजीहे रेलवे ब्रिज- चीन के गुइझो प्रांत के लिउचांगजियांग में स्थित नाजीहे रेलव पुल दुनिया का दूसरा सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है। यह पुल वुजियांग नदी के तल से लगभग 310 मीटर ऊपर स्थित है। वहीं, डाउनस्ट्रीम बांध से निर्मित जलाशय के पूर्ण स्तर से 259 मीटर ऊपर है।
3. किंगलांग रेलवे ब्रिज- चीन के गुइझोऊ क्षेत्र में स्थित किंगलांग रेलवे ब्रिज कंक्रीट से बना मेहराबदार पुल है। नदी तल से 300 मीटर की ऊंचाई पर बना यह पुल दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचा रेलवे पुल है। इसके अलावा इसकी खासियत है कि इस पर से हाई स्पीड ट्रेनें भी गुजरतीं हैं।
4. बेइपान नदी पुल- शंघाई-कुनमिंग हाई-स्पीड रेलवे ट्रेक पर बना बेइपान नदी पुल 445 मीटर की लंबाई के साथ ही दुनिया का सबसे लंबा कंक्रीट आर्च पुल भी है। यह पुल चीन के दो प्रांतों को रेल नेटवर्क से जोड़ता है।
5. नानपान नदी कियुबेई पुल- नानपान नदी पर बने 852 मीटर लंबे इस रेलवे पुल को इंजीनियरिंग का कमाल भी कहा जाता है। इसका डिजाइन कुछ इस प्रकार से किया गया है कि इस पर से 250 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेनें गुजर सकती हैं। यह पुल चीन में कुनमिंग और नाननिंग के बीच हाई-स्पीड रेलवे लाइन पर बना हुआ है।
6. नानजियांग रेलवे ब्रिज- नानजियांग रेलवे ब्रिज दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुलों में छठवें स्थान पर आता है। यह पुल बीम पुल भी कहा जाता है, क्योंकि इसका निर्माण खंभों पर बीम डाल कर किया गया है। यह पुल भ्ीा चीन में कुनमिंग और नाननिंग के बीच हाई-स्पीड रेलवे लाइन पर ही बना है।
7. वुजुओ नदी रेल पुल- चीन के गुइझोउ प्रांत में ही मौजूद वुजुओ रेलव पुल झिजिन और नयांग शहरों को जोड़ने वाली रेलवे लाइन पर बना हुआ है। यह दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे बीम पुलों में से एक है।
8. किंगशुई रेलवे ब्रिज- दुनिया के 10 सबसे ऊंचे रेलवे पुलों में शामिल किंगशुई रेलवे पुल भी पश्चिमी चीन के गुइझोऊ प्रांत में स्थित है। पहाड़ों के बीच बना यह रेलवे पुल यन्नान प्रांत से लगती सीमा के पास ही बना हुआ है।
9. काइजीगो रेलवे पुल- यह रेलवे पुल एक डबल ट्रैक रेलवे पुल है। चीन के फुलिंग और चोंगकिंग शहर के पास यू-ली रेलवे लाइन पर बना यह पुल यिचांग और वानझोउ लाइन को जोड़ता है।
10. पिट रिवर पुल- अमेरिका में स्थित पिट नदी पर बना यह पुल दुनिया में सबसे ऊंचा सड़क और रेल पुल का काॅम्बिनेशन कहा जाता है। साथ ही यह अमेरिका का सबसे ऊंचा रेलवे पुल भी है।
– अशोक चौहान, ग़ाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश