Skip to content
5 July 2025
  • Facebook
  • Twitter
  • Youtube
  • Instagram

DHARMWANI.COM

Religion, History & Social Concern in Hindi

Categories

  • Uncategorized
  • अध्यात्म
  • अपराध
  • अवसरवाद
  • आधुनिक इतिहास
  • इतिहास
  • ऐतिहासिक नगर
  • कला-संस्कृति
  • कृषि जगत
  • टेक्नोलॉजी
  • टेलीविज़न
  • तीर्थ यात्रा
  • देश
  • धर्म
  • धर्मस्थल
  • नारी जगत
  • पर्यटन
  • पर्यावरण
  • प्रिंट मीडिया
  • फिल्म जगत
  • भाषा-साहित्य
  • भ्रष्टाचार
  • मन की बात
  • मीडिया
  • राजनीति
  • राजनीतिक दल
  • राजनीतिक व्यक्तित्व
  • लाइफस्टाइल
  • वंशवाद
  • विज्ञान-तकनीकी
  • विदेश
  • विदेश
  • विशेष
  • विश्व-इतिहास
  • शिक्षा-जगत
  • श्रद्धा-भक्ति
  • षड़यंत्र
  • समाचार
  • सम्प्रदायवाद
  • सोशल मीडिया
  • स्वास्थ्य
  • हमारे प्रहरी
  • हिन्दू राष्ट्र
Primary Menu
  • समाचार
    • देश
    • विदेश
  • राजनीति
    • राजनीतिक दल
    • नेताजी
    • अवसरवाद
    • वंशवाद
    • सम्प्रदायवाद
  • विविध
    • कला-संस्कृति
    • भाषा-साहित्य
    • पर्यटन
    • कृषि जगत
    • टेक्नोलॉजी
    • नारी जगत
    • पर्यावरण
    • मन की बात
    • लाइफस्टाइल
    • शिक्षा-जगत
    • स्वास्थ्य
  • इतिहास
    • विश्व-इतिहास
    • प्राचीन नगर
    • ऐतिहासिक व्यक्तित्व
  • मीडिया
    • सोशल मीडिया
    • टेलीविज़न
    • प्रिंट मीडिया
    • फिल्म जगत
  • धर्म
    • अध्यात्म
    • तीर्थ यात्रा
    • धर्मस्थल
    • श्रद्धा-भक्ति
  • विशेष
  • लेख भेजें
  • dharmwani.com
    • About us
    • Disclamar
    • Terms & Conditions
    • Contact us
Live
  • नारी जगत
  • फिल्म जगत
  • विशेष

Manjima Mohan: दक्षिण भारतीय अभिनेत्रियों में मंजिमा भी कुछ कम नहीं

admin 8 August 2022
Manjima Mohan South Indian Actress 5
Spread the love

अजय सिंह चौहान || दक्षिण भारतीय अभिनेत्रियों (South Indian Actress) की सूची में मंजीमा मोहन (Manjima Mohan South Indian Actress) एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो अपने हंसमुख चेहरे के साथ-साथ हावभाव और भाव-भंगिमाओं के दम पर न सिर्फ दक्षिण भारतीय बल्कि हिंदी के दर्शकों के लिए भी चहेती बन चुकी है बल्कि अब वह हिंदी जगत के दर्शकों के दिलों पर भी राज कर रही है। हालांकि, मंजीमा मोहन अभी तक बाॅलीवुड में बनने वाली किसी भी हिंदी फिल्म में तो नहीं आई है लेकिन, उनकी दक्षिण भारतीय फिल्मों की हिंदी में डब की हुई कई फिल्में यू-ट्यूब (Youtube) पर अच्छे खासे व्यूव बटोर रहीं हैं।

ऐसी ही फिल्मों में से एक है मंजीमा मोहन (Manjima Mohan) की ‘मुजरिम न कहना’ मुल रूप से तेलुगु भाषा की नवंबर 2016 में बनी सफल फिल्मों में से एक है। हिंदी भाषा में डब की हुई Sahasam Swasaga Sagipo जो यू-ट्यूब पर ‘‘मुजरिम न कहना’’ के शीर्षक से वर्ष 2020 में अपलोड हुई थी, और अब तक करीब 48 करोड़ बार देखी जा चुकी है जो अपने आप में एक रिकाॅड है। मंजीमा मोहन के साथ इस फिल्म में नागा चैतन्या ने मुख्य भूमिका अदा की है। यू-ट्यूब पर यह फिल्म हिंदी के दर्शकों को खुब पसंद आ रही है।

मंजिमा मोहन (Manjima Mohan) बातों से चुलबुली, मुस्कुराहट से बार्बी डाल और बाॅलीवुड की दो-चार नहीं बल्कि दसियों हिरोइनों पर भारी पड़ने वाली एक अकेली ऐसी लड़की दिखती है जो सिर्फ अपने हंसमुख चेहरे और अपनी एक्टिंग के दम पर फिल्म को हिट करने का दम रखती है। मंजिमा आज यदि दक्षिण भारतीय दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है तो इसमें ऐसा नहीं है कि उस पर किसी गाॅड फादर का हाथ है बल्कि कला की बारीकियों के दम पर ही वह इस उद्योग में टिकी हुई है।

मंजिमा मोहन (Manjima Mohan) हालांकि, दक्षिण (South Indian Actress) में अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं, लेकिन, मुख्य रूप से मलयालम और तमिल फिल्मों में सबसे अधिक दिखाई देती है। मंजिमा को आज आज भले ही मुख्य भूमिकाओं में सबसे अधिक पसंद किया जा रहा है लेकिन, 1990 के दशक के अंत में और वर्ष 2000 के दशक की शुरुआत में कुछ मलयालम फिल्मों में एक बाल कलाकार के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। मलयालम फिल्म ‘ओरु वडक्कन सेल्फी’ में मंजिमा ने निविन पाॅली के साथ एक नायिका के रूप में पहली मलयालम फिल्म और तमिल भाषा की ‘अच्चम एनबधु मदमैयदा’ में काम किया था।

मंजिमा मोहन (Manjima Mohan) वर्ष 1997 से पहले तक मलयालम फिल्म उद्योग में एक प्रमुख बाल कलाकार के रूप में जानी जाती थीं। इसके बाद उन्होंने अगले तीन वर्षों तक सूर्या टीवी पर ‘है किड्स’ नाम से बच्चों के लिए एक टेलीविजन काॅल-इन शो की मेजबानी की। इस शो के बाद मंजिमा को काफी प्रसिद्धी मिली और उन्हें कुछ बड़े रोल भी मिलने लगे। हालांकि बड़े रोल करना मंजिमा के लिए आसान नहीं रहा, लेकिन, फिर भी उनका बचपन का अनुभव काफी काम आया।

मंजिमा (Manjima Mohan) के पिता एक अनुभवी छायाकार विपिन मोहन और माता कलामंडलम गिरिजा हैं। मंजिमा ने निर्मला भवन हायर सेकेंडरी स्कूल, तिरुवनंतपुरम, केरल में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, मंजिमा मोहन बी.एससी. स्टेला मैरिस काॅलेज, चेन्नई, तमिलनाडु से गणित में डिग्री हासिल कर चुकी है।

मंजीमा मोहन (Manjima Mohan) की फिल्मों में ‘ओरु वडक्कन सेल्फी’ (2015) ‘अचम येनबधु मदमायादा’ (2016) और ‘मिखाइल’ (2019) बहुत अच्छी कमाई वाली रहीं। मंजिमा एक्टिंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें वर्ष 2017 में दक्षिण के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला कलाकार का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिल चुका है।

विनीत श्रीनिवासन द्वारा लिखी गई और जी. प्रजीत द्वारा निर्देशित ‘ओरु वडक्कन सेल्फी’ में काम करने के बाद मंजिमा मोहन (Manjima Mohan) का आत्मविश्वास जाग गया और इसके बाद तो मुख्य भूमिका वाली कई फिल्में आसानी से कर डाली। इसके बाद से मंजीमा मोहन अब तक करीब 21 फिल्मों में काम कर चुकी हैं और उनमें से अधिकतर सफल रही हैं। जल्द ही मंजिमा मोहन तेलुगु और तमिल भाषाओं की दो अन्य फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं।

‘ओरु वडक्कन सेल्फी’ रिलीज होने पर, मंजिमा मोहन (Manjima Mohan) के लिए तमिल फिल्म ‘अच्छम एनबाधु मदमैयदा’ साइन करना करना आसान हो गया। इसके निर्देशक गौतम मेनन, जो ओरु वडक्कन सेल्फी में मंजिमा के काम से प्रभावित थे, ने उन्हें एक आॅडिशन से गुजरने के बाद मुख्य भूमिका के रूप में चुन लिया। वर्ष 2017 में मंजिमा मोहन की दो तमिल फिल्में आईं, जिनमें से एक उदयनिधि स्टालिन के साथ और दूसरी साथरियान, विक्रम प्रभु के साथ। मंजिमा मोहन कुछ तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

यदि फिल्मों से जुड़ी कोई हस्ती निजी जीवन में बिना किसी विवाद के या बिना किसी अफवाहों से घीरी न हो तो ऐसा भी संभव नहीं है। और मंजिमा मोहन (Manjima Mohan) के साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है। इसमें कितना सच है और कितना झूठ ये तो नहीं मालुम लेकिन, ये सच है कि मंजिमा भी इन दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से विवादों के घेरे में है।

मंजिमा (Manjima Mohan) के बारे में अफवाहें हैं कि वह आजकल गौतम कार्तिक के साथ डेट कर रही है और जल्द ही विवाह बंधन में भी बंधने वाली है। लेकिन मंजिमा ने गौतम कार्तिक के साथ कथित प्रेम संबंध से इनकार किया है। जबकि इसके पहले यह भी खबर आई थी कि गौतम कार्तिक और मंजिमा मोहन (Manjima Mohan) ने अपने-अपने माता-पिता को अपने रिश्ते के बारे में जानकारी दे दी है और उन्हें उनसे मंजूरी भी मिल मिल चुकी है। लेकिन, सच क्या है ये बात फिलहाल किसी को नहीं मालूम। यह वही गौतम कार्तिक है जिसके साथ वर्ष 2019 की एक्शन-ड्रामा ‘देवराट्टम’ में मंजिमा मोहन काम कर चुकी है। देवरट्टम एक ग्रामीण परिवेश में बनी मनोरंजन से भरपूर फिल्म है।

About The Author

admin

See author's posts

1,422

Related

Continue Reading

Previous: प्रकृति और संस्कृति के सबसे करीब हैं South Indian Movies
Next: MANJIMA MOHAN is no less among South Indian actresses

Related Stories

Natural Calamities
  • विशेष
  • षड़यंत्र

वैश्विक स्तर पर आपातकाल जैसे हालातों का आभास

admin 28 May 2025
  • विशेष
  • षड़यंत्र

मुर्गा लड़ाई यानी टीवी डिबेट को कौन देखता है?

admin 27 May 2025
Teasing to Girl
  • विशेष
  • षड़यंत्र

आसान है इस षडयंत्र को समझना

admin 27 May 2025

Trending News

वैश्विक स्तर पर आपातकाल जैसे हालातों का आभास Natural Calamities 1

वैश्विक स्तर पर आपातकाल जैसे हालातों का आभास

28 May 2025
मुर्गा लड़ाई यानी टीवी डिबेट को कौन देखता है? 2

मुर्गा लड़ाई यानी टीवी डिबेट को कौन देखता है?

27 May 2025
आसान है इस षडयंत्र को समझना Teasing to Girl 3

आसान है इस षडयंत्र को समझना

27 May 2025
नार्वे वर्ल्ड गोल्ड मेडल जीत कर दिल्ली आने पर तनिष्क गर्ग का भव्य स्वागत समारोह Nave Word Medal 4

नार्वे वर्ल्ड गोल्ड मेडल जीत कर दिल्ली आने पर तनिष्क गर्ग का भव्य स्वागत समारोह

26 May 2025
युद्धो और युद्धाभ्यासों से पर्यावरण को कितना खतरा है? war-and-environment-in-hindi 5

युद्धो और युद्धाभ्यासों से पर्यावरण को कितना खतरा है?

23 May 2025

Total Visitor

078313
Total views : 142890

Recent Posts

  • वैश्विक स्तर पर आपातकाल जैसे हालातों का आभास
  • मुर्गा लड़ाई यानी टीवी डिबेट को कौन देखता है?
  • आसान है इस षडयंत्र को समझना
  • नार्वे वर्ल्ड गोल्ड मेडल जीत कर दिल्ली आने पर तनिष्क गर्ग का भव्य स्वागत समारोह
  • युद्धो और युद्धाभ्यासों से पर्यावरण को कितना खतरा है?

  • Facebook
  • Twitter
  • Youtube
  • Instagram

Copyright ©  2019 dharmwani. All rights reserved