प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने केवल नौ महीनों में 100 करोड़ के पार टीकाकरण का कार्य पूरा किया जो किसी भी राष्ट्र के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि युवा मोर्चा का कार्यकर्ता मोदी सरकार की 100 करोड़ के पार टीकाकरण की शानदार उपलब्धि को देश के गांव-गांव और घर-घर पहुंचाएगा। मीडिया को जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि भारत ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने केवल नौ महीनों में 100 करोड़ के पार टीकाकरण किया जो किसी भी राष्ट्र के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। यह आंकड़ा कुल पात्र भारतीय आबादी का लगभग 73 प्रतिशत है।
श्री सूर्या ने कहा कि “यह भव्य उपलब्धि दृष्टि, समर्पण और निष्पादन के बीच सही तालमेल का परिणाम है। पीएम मोदी के विजन ने दुनिया की इस भव्य टीकाकरण योजना को अमलीजामा पहनाया है जिसे लाखों-लाखों समर्पित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, वैज्ञानिकों और भारत के उद्यमियों ने संभव बनाया है।
श्री सूर्या ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी के अनुकरणीय नेतृत्व में भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे सफल टीकाकरण अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि मणिपुर में कोविड-19 टीके देने के लिए ड्रोन मिले, यह इस सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इससे यह साबित होता है कि प्रधानमंत्री अपने देश के नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति कितना गंभीर एवं सचेत हैं?
युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, अस्पतालों और टीकाकरण शिविरों का दौरा कर स्वास्थ्यकर्मियों का उनके दृढ़ प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि भारत ने एक दिन में 2.5 करोड़ से अधिक टीकाकरण खुराक देकर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है और हर दिन 1 लाख से अधिक खुराक का आंकड़ा लगातार बनाए रखा है।
श्री सूर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने जो महान उपलब्धि हासिल की है, उससे पूरी दुनिया में भारत का गौरव और अधिक बढ़ा है। इस उपलब्धि के बाद पूरा विश्व भारत की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहा है। अनेक देशों को ऐसा लगता है कि भारत बुरे वक्त में उनकी निश्चित रूप से मदद करेगा। वैसे भी भारत ने अपने दश के लोगों को वैक्सीन लगवाने के साथ ही अन्य देशों को वैक्सीन मुहैया करवाने का कार्य किया है, इससे यह साबित होता है कि प्रधानमंत्री जी इंसानियत एवं मानवता के प्रति कितना संवेदनशील हैं?
– जगदम्बा सिंह