अजय सिंह चौहान || अगर आप लोग किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का मन बना रहे हैं या फिर घुमने-फिरने जा रहे हैं तो मैं आप लोगों को ऐसी यात्रा (Traveling Tips in Hindi) पर जाने से पहले कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण सावधानियां और सुझाव देने की कोशिश कर रहा हूं जो हम सभी के लिए बहुत ही जरूरी और अहम होती हैं। और अगर आप लोग मेरे इन कुछ सुझावों पर अमल कर लेंगे तो आपकी यात्रा में थोड़ा और आनंद आ जायेगा और आप लोग अपनी यात्रा को और अधिक सुखद, फलदायी और यादगार बना सकते हैं।
किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के पहले ध्यान रखें कि आप जहां जा रहे हैं वहां का इतिहास क्या है? भौगोलिक स्थिति कैसी है? स्थानीय भाषा कौन-सी है? उस भाषा के कारण आपको परेशानी तो नहीं होगी? वहां का खान-पान आपके लायक है या नहीं? वहां का उस समय का मौसम कैसा होगा? भीड़-भाड़ कितनी होगी? वहां खर्च कितना हो सकता है? यह यात्रा आपके बजट के अनुसार है या नहीं? वहां ठहरने की व्यवस्था का कैसा इंतजाम है? यानी अपने सामान की पैकिंग भी उसी के अनुसार करें।
ध्यान रखें कि जिस स्थान या क्षेत्र में आप जा रहे हैं उसका और उस स्थान से किसी भी प्रकार से आपका धार्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, पारिवारिक संबंध कितना और कैसा है? क्या उस स्थान, धार्मिक स्थान, धर्म, संस्कृति या धरोहर आदि के कारण आपको शर्म तो महसूस नहीं हो रही है? यदि ऐसा है तो उसके इतिहास में जाएं और और जानने का प्रयास करें कि ऐसा क्यों है?
किसी भी मंदिर या इमारत का इतिहास और वास्तुशिल्प सबसे अहम होता है, इसलिए ध्यान रखें कि वह इमारत किस शैली या किस संस्कृति से संबंधित हैै? यानी हिन्दू शैली में या कि मुगल शैली में? या फिर किसी अन्य शैली में? यदि ऐसी संरचनाएं या इमारतें जो आपके धर्म या इतिहास से संबंध रखतीं हैं तो उनके बारे में कुछ नया जानने की कोशिश अवश्य करें।
किसी भी यात्रा पर जाने से पहले ध्यान रखें कि आप परदेश में जा रहे हैं इसलिए वहां के बारे में कितना भी जानते हैं कम ही होता है। और ऐसे स्थानों पर अक्सर आप या हम जरूर पड़ने पर किसी भी अनजान व्यक्ति की सहायता आसानी से नहीं लेना चाहते और ना ही विश्वास करते हैं। इसलिए ध्यान रखें कि अपने जरूरी पहचान-पत्र जैसे लेमिनेटेड आधार कार्ड को हमेशा आपके गले में माला की तरह लटका कर रखें।
ध्यान रखें, कि अपना सामान कम से कम हो और जो जरूरी हो वही लेकर जायें। कुछ जरूरी दवाईयां जरूर अपने साथ रखें ताकि किसी भी आपात स्थिति में आपको एक अनजान शहर में भटकना ना पड़े। सेहत और खान-पान से संबंधी सावधानियां जरूर बरतें, वहां की यातायात व्यवस्था और समय-सारणी को ध्यान में रखें। बिना वजह की खरीदारी करने से बचें, लेकिन, अगर चाहे तो स्थानीय जानकारियों से संबंधित कुछ खास पुस्तकें खरीदी जा सकती है।
चार धाम यात्रा पर जाने से पहले कुछ जरूरी सुझाव | Char Dham Yatra
सबसे महत्वपूर्ण और खास बात ध्यान रखें कि ऐसे हर स्थान पर एक अच्छे नागरिक बन कर जायें और वहां के हर प्रकार के धर्म, संस्कृति, कला और इतिहास की गहराईयों को समझें और उससे संबंधित की विभिन्न प्रकार की जानकारियों का अनुभव करें। लेकिन, ऐसे स्थानों पर सावधानियों के तौर पर सबसे पहले तो यह ध्यान रखें कि आपके पर्यटन के उस आनंद के बीच या उन धार्मिक कर्मों और विचारों की आड़ में या फिर भीड़-भाड़ का कोई फायदा न उठा लें, इसलिए आस्था, विश्वास और मौज-मस्ती के साथ-साथ कुछ सावधानियां भी जरूर बरतें और ऐसे स्थानों पर भ्रम या भ्रमित करने वाले लोगों से भी सावधान रहें। साथ ही साथ साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखें।
तो ध्यान रखें कि आप जिस किसी भी यात्रा पर जा रहे हैं उसी के अनुसार अपनी तैयारी करें। यानी, अगर आप छुट्टियां बिताने, पर्यटकन या सैर-सपाटे से संबंधित यात्रा पर जा रहे हैं तो उसकी तैयारी भी उसी के अनुसार करें। यानी अपने सामान की पैकिंग भी उसी के अनुसार करें। लेकिन, अगर आप किसी धार्मिक यात्रा जा रहे हैं तो उसकी तैयारी भी उसी के अनुसार करें।
ध्यान रखें कि जहां आप जा रहे हैं उसके आस-पास घूमने के (Traveling Tips in Hindi) अन्य स्थान क्या-क्या हैं। उनकी दूरी, वहां तक जाने के साधान, उसका खर्च और समय भी ध्यान में रखें। और अपने अनुभवों की चर्चा सोशल मीडिया में भी जरूर करें और आप किस समय कहा है इसका अपडेट देते रहें, ताकि किसी भी आपात स्थिती में आपकी सही जानकारी आपके दोस्तों या संबंधियों तक पहुंचती रहे। लेकिन, ध्यान रखें कि वहां सोशल मीडिया में इतना भी नहीं खोना है कि आप यात्रा का आनंद ही न ले सकें।