हो सकता है कि कोई इस बात पर विश्वास ही न करे, लेकिन सच है कि एक आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड पर 24 करोड़ के हर्जाने का केस ठोक दिया है। जी हाँ, ये सच है। क्योंकि सिंगापुर के एक आशिक ने अपनी ही महिला मित्र पर एक ऐसा केस दर्ज करवाया है जिसमें वह अपने आप को एक सच्चा प्रेमी बता रहा है और अपनी गर्लफ्रेंड को धोखेबाज़।
दरअसल, उस आशिक ने केवल इसीलिए अपनी उस महिला मित्र पर 24 करोड़ रुपये का केस ठोक दिया क्योंकि उसकी उस मित्र ने इस आशिक को सिर्फ एक अच्छे दोस्त के रूप में स्वीकारा था। और यही वजह थी कि उस व्यक्ति ने अपनी इस महिला मित्र पर एक भारीभरकम राशि का यानी तीन मिलियन डॉलर का हर्ज़ाना वसूल करने के लिए केस ठोंक दिया है। भारतीय रुपये में यह रकम करीब – करीब 24 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
खबरों के अनुसार, इस व्यक्ति का कहना है कि उसकी इस महिला मित्र के रवैये के कारण वह डिप्रेशन में चला गया, जिसके कारण उसकी मानसिक शांति को भारी नुकसान पहुंचा है।
दरअसल, खबरों को आधार माने तो, इसकी उस महिला मित्र की हरकतों के कारण से इस लड़के की निजी प्रतिष्ठा को काफी ठेस पहुंची है। और यह समस्या उन दोनों के बीच वर्ष 2020 के बाद से आनी शुरू हो गई थी। उसी के बाद से इस लड़के को इस बात का ऐहसास होने लगा था कि जिसे वह अपनी जीवन संगिनी बनाना चाहता था वो लड़की उसे सिर्फ अपना करीबी दोस्त ही मान रही है।
मलेशिया से प्रकाशित होने वाले कई अखबारों में से एक अखबार “स्ट्रेट टाइम्स” में छपी खबर के अनुसार इस लड़के का नाम कवाशिगन है, और उसने करीब डेढ़ वर्ष पहले अपनी महिला मित्र नोरा टैन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी। क्योंकि उस समय नोरा ने कवाशिगन को बताया था कि – “मैं तुम्हारी सिर्फ एक अच्छी महिला मित्र हूँ, इसलिए हमारे बीच रोमांटिक होने वाली कोई बात नहीं हो सकती. और जब उस महिला ने यह तय किया कि, वो अपने इस पुरुष मित्र को काउंसलिंग के जरिये इस दोस्ती का मतलब समझाएगी, तो उनके बीच मनमुटाव हो गया। आगे चलकर इस मनमुटाव ने एक अलग ही मोड़ ले लिया जिसके बाद उस महिला मित्र ने कवाशिगन के साथ सारे रिश्ते खत्म कर दिए।
बस इसी के बाद कवाशिगन ने तय किया कि इस बात पर वह नोरा पर केस दर्ज करेगा। और फिर कवाशिगन ने इस केस में तीन मिलियन डॉलर के अलावा 22 हजार डॉलर का भी एक अन्य केस मजिस्ट्रेट कोर्ट में फाइल किया है।
कवाशिगन नाम के इस लड़के का कहना है कि नोरा का मेरे प्रति जो व्यवहार रहा है वह उस समझौते का उल्लंघन है जिसके तहत हमारे बीच के रिश्ते को सुधारने की बात कही गई थी।
तीन मिलियन डॉलर वाले इस केस में कवाशिगन ने इसमें यह भी आरोप लगाया है कि उसकी महिला मित्र के द्वारा कुछ अनावश्यक टिप्पणियों और उसके द्वारा की जाने वाली नजरअंदाजगी के कारण, मेरी कमाई करने की क्षमता खत्म हो गई, साथ ही मैंने बिजनेस पार्टनरशिप भी गंवा दी।
खबरों के अनुसार, कवाशिगन का कहना है कि इतने बड़े नुकसान के बाद सदमें से बाहर आने के लिए मुझे मानसिक और आर्थिक तौर पर फिर से स्थापित करने में काफी खर्चा करना पड़ा।
हालाँकि, कोर्ट में जाते ही कवाशिगन के इस 22 हजार डॉलर वाले केस के दावे को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया गया। इसमें जज साहब ने उस महिला मित्र यानी नोरा का बचाव किया और कहा कि यह केस ‘पूरी तरह से निराधार है, क्योंकि इसमें महिला मित्र को सगाई के लिए मजबूर करने का एक सुनियोजित प्रयास किया जा रहा था। हालाँकि इसमें अगली सुनवाई की तारीख भी दे दी गई.
– dharmwani.com