देश में पर्यावरण के अनुकूल विकास को बढ़ावा देने के लिए कचरा प्रबंधन को प्राथमिकता पर लिये जाने की नितांत एवं तत्काल जरूरत है। इसी बात को ध्यान में रखकर केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी ने सिटीज 2.0 चैलेंज नामक अभियान की शुरुआत करते हुए अपेक्षा व्यक्त की है कि यह कार्यक्रम शहरों को कचरा प्रबंधन की नई राह दिखाने का काम करेगा किंतु यह कार्य तब पूरा होगा जब राज्य सरकारें और उनके नगर निकाय अपने हिस्से के दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करेंगे। इस कार्यक्रकम के तहत स्मार्ट सिटी मिशन को 18 शहरों में पर्यावरण के अनुकूल विकास कार्यक्रम चलाये जायेंगे।
सड़क छाप गुंडई पर नियंत्रण अति आवश्यक
कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा को लेकर जब भी बात आती है तो उसमें सबसे पहले बड़े-बड़े मामलों की चर्चा होने लगती है किंतु आये दिन लोगों को जिस प्रकार सड़क छाप गुंडई का सामना करना पड़ता है, उससे लोग काफी दुखी होते हैं। कोई भी सड़क छाप गुंडा किसी को जब मर्जी बेइज्जत करके चला जाता है और किसी भी बहन-बेटी से छेड़छाड़ करने लगता है। आमतौर पर जब लोग इन सड़क छाप गुंडों की शिकायत करने के लिए थानों में जाते हैं तो लोगों को टरका दिया जाता है, क्योंकि अमूमन थानों में सड़क छाप गुंडों की भी अच्छी पकड़ होती है।
– देवेन्द्र सिंह