एकम सनातन भारत दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अंकुर शर्मा जी ने आज निक्कियाँ (Khour; Akhnoor) में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बूथ मैनेजमेंट पर चर्चा की एवं चुनाव आयोग से प्राप्त एकम सनातन भारत दल के चुनाव चिन्ह की जानकारी भी दी।
उन्होंने कहा कि फिलहाल तो हमारे लिए यह एक बड़ी उपलब्धि ही है कि आखिरकार किसी न किसी प्रकार से चुनाव आयोग ने हमें यह चिन्ह प्रदान कर ही दिया जिसका हमें पिछले करीब छह महीनों से भी अधिक समय से इंतज़ार था। हालाँकि सम्पूर्ण देश के लिए एक चिन्ह तो नहीं मिला है किन्तु जो भी हो फिलहाल तो हम इसी के सहारे सनातन की आवाज़ को आम हिन्दू के कानों तक लेकर जाएंगे। चुनाव चिन्ह पाने के लिए हमें आयोग के कई चक्कर काटने पड़े और इसमें कई ऐसे लोगों ने टांग भी अढ़ाई जो हमारे सनातन प्रेम से चिढ़ते हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अंकुर शर्मा जी ने जम्मू वासियों सहित सम्पूर्ण भारत के सनातन प्रेमियों से अनुरोध किया कि हमारे इस बांसुरी (Flute) पर मुहर लगा कर भारतभूमि से सनातन को मिटने से बचाना ही एकमात्र उद्देश्य होना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि हर एक हिन्दू का कर्त्तव्य है कि सनातन सभ्यता, संस्कृति एवं धर्म की रक्षा हेतु एकम् सनातन भारत दल को चुनना ही अब एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए, क्योंकि अब आपके पास एकम् के रूप में सनातन की रक्षा के लिए एक बेहतर विकल्प हैं। और यदि इस विकल्प से चूक गए तो भारत हिन्दुओं के हाथ से निकल जाएगा और फिर हम भी अपनी धरती पर अन्य धर्मिओं की कतार में शामिल हो जाएंगे।
#WeSupportAnkurSharma #LokSabhaElections2024