भोजपुरी फ़िल्म “सितमगर” का ट्रेलर रिलीज हो चूका है। कोरोना काल के दौर में आर्थिक तंगी से जूझते भोजपुरी फ़िल्म जगत को उम्मीद है कि उसकी आने वाली फिल्म “सितमगर” उनके लिए एक अच्छा ओपनिंग साबित होने वाली है।
फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि बहुत मुश्किलों का सामना करके ये फ़िल्म तैयार हुई है, लेकिन इसकी कहानी और डॉयलोग्स में कहीं भी कोई कसर नहीं छोड़ी गई है. भूमिका फिल्म्स के बैनर तले बनी फ़िल्म “सितमगर” को ग्रामीण पृष्टभूमि के आधार पर फिल्माया गया है।
इसमें एक किसान के जीवन संघर्ष औऱ ग्रामीण राजनीति पर केंद्रित कहानी को आधार बनाया गया है। कहने के लिए तो इस भोजपुरी फ़िल्म “सितमगर” की कहानी एक प्रकार से साधारण है, लेकिन इसमें कुछ रहस्य भी छुपे हैं।
इस भोजपुरी फ़िल्म “सितमगर” के स्टार कास्ट में कमल रंजीत, रागनी चौराशिया, मनोज पंडित, प्रियंका राजहंस, मो. हम्मीद अंसारी, प्रसिद्ध राम, युगान्त बद्री पाण्डेय, गौतम घोष, उमा शंकर मिश्रा, सुधीर मिश्रा औऱ कई मंझे हुए कलाकार शामिल हैं।
भोजपुरी फ़िल्म “सितमगर” में हर किसी को पसंद आने वाली गाने, भरपूर मनोरंजन, कुछ एक्शन सीन, डांस, और खलनायक के तौर पर भोजपुरी तथा हिन्दी फिल्मों के जानेमाने अभिनेता मनोज पंडित का दमदार अभिनय देखने को मिलेगा।
मनोज पंडित (Manoj Pundit) मिट्टी से जुड़ी कला और कलाकार का बड़े पर्दे पर नया अवतार
“सितमगर” के डायरेक्टर औऱ स्क्रिप्ट राइटर पुलीन मित्रा है, जबकि असिस्टेंट डायरेक्टर रजनीश रंजन हैं. डांस के लिए सुदामा मिंज का सहयोग मिला है। संगीत में रंजीत शर्मा, परवेज आलम, राजेश वर्मा, पंकज कुमार, संतोष कुंवारा ने सहयोग दिया है।
तकनीकी स्तर पर कार्य करने वाली टीम की बात करें तो इस भोजपुरी फिल्म “सितमगर” के प्रोजेक्ट मैनेजर श्रवआरी मित्रा औऱ अनिता पंडित है, जबकि इसको कैमरे में कैद करने वाले हैं विकास ऋषि. इसमें मेकअप किया तारक चौधरी ने और फ़िल्म के एडिटर अवनीश पाठक है।
“सितमगर” के कलाकारों में देश के कई जगहों से लिए गए कलाकारों का एक सुन्दर संयोजन और संगम नजर आएगा। इसलिए “सितमगर” एक साफ सुथरी और पारिवारिक फ़िल्म बनायी गई है।
फिल्म “सितमगर” को फिलहाल भोजपुरी भाषा में ही तैयार किया जा रहा है. हिंदी या अन्य किसी दूसरी भाषा में अभी तक डबिंग की कोई खबर नहीं है.
यह फिल्म बहुत ही जल्द रिलीज की तैयारी में है।
#dharmwani