जिला कलेक्टर महोदया, झालावाड़
कृपया आपसे निवेदन है सदियों से गढ़ किला झालावाड़ की शोभा बढ़ाता आ रहा है इस किले को धीरे धीरे कब्जा करने की कोशिश की जा रही यह फोटो गढ़ के स्टैंट बेंक के पास का है कल महाराणा प्रताप जन्मोत्सव के दौरान हमने यह देखा किस तरीके से कुछ कट्टरपंथी विचारधारा के लोग इसके ऊपर कब्जा करना चाहते हैं।
आपसे निवेदन है लड़ाई हिंदुओं ने हमेशा झंडे की लड़ी है और इस गढ़ की दीवार के ऊपर इस तरीके से झंडा लगाना और यह मस्जिद की आकृति देना हिंदुओं के लिए एक बहुत बड़ा दुर्भाग्य है प्रशासनिक अधिकारियों का भी एक कर्तव्य बनता है जो हमारी प्राचीन धरोहर हैं उनके ऊपर कोई कब्जा ना करें। इनकी रक्षा करना हमारा परम दायित्व और कर्तव्य बनता है।
इससे पहले कि हम सारे हिंदू भाई व हिंदू संगठन इस बात को लेकर मिनी सचिवालय पहुंचे उससे पहले आप इसके ऊपर कार्रवाई करें और इन अवैध घुसपैठियों को इस गढ़ किले से दूर करें।
हम संविधान को मानने वाले लोग हैं और कानून व्यवस्था बनाए रखने में विश्वास रखने वाले लोग हैं।
आप तत्काल प्रभाव से इसके ऊपर कार्रवाई करें नहीं तो हम आगे की रणनीति तैयार करनी होगी।
पहले इन्होंने हमारे बहुत सारे मंदिरों पर कब्जा किया उन्हें तोड़ा और मस्जिदे बनाई गई। अब इन लोगों ने गढ़ किलो को निशाना बना रखा है चाहे कुंभलगढ़ चित्तौड़गढ़ दुर्ग झालावाड़ गढ़ किला पाटन गढ़ किला या गागरोन दुर्ग ऐसे अनेको अनेक उदाहरण है
सर्वविदित है अभी तक शोषित वंचित और किसान व हिंदुत्व की लड़ाई हमने उपखंड गंगधार से लड़ी है यहां से भी झालावाड़ और जयपुर हर मुद्दे पर हीलाया है आपसे निवेदन है हम झालावाड़ की भूमि पर पहुंचे उससे पहले आप इस समस्या का समाधान करें
जय श्री राम
जय जय झालावाड़
आपका- लक्ष्मण सिंह लूनाखेड़ा