भविष्य यानी आने वाला वह समय जिसे हममें से शायद कोई भी नहीं जानता होगा कि क्या होगा और कैसा होगा। हमारे शास्त्रों और धर्मगं्रथों में भविष्य में होने वाली घटनाओं और बातों को लेकर जो शब्द प्रचलन में है वह देववाणी या आकाशवाणी कहा जाता है। और उस देववाणी या आकाशवाणी को आने वाले कल के बारे में दृढ़ संकल्प के रूप में माना जाता है।
यह सच है कि किसी भी प्रकार के भविष्य को लेकर चाहे मानव हो या मशीन, कोई भी निश्चित अनुमान नहीं लगा सकता है। लेकिन, फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपने-अपने अनुसार आने वाले समय की यानी भविष्य की घटनाओं को लेकर अनुमान लगाया था। हो सकता है कि उनकी वे भविष्यवाणियां एक संयोग हो, लेकिन, आम आदमी के लिए आश्चर्य से कम नहीं है।
उन्हीं भविष्यवाणियों को लेकर यदि हम वेंगा बाबा की चर्चा करें तो हमें नास्त्रेदमस की तरह ही शत-प्रतिशत रोंगटे खड़े कर देने वाली जानकारियां मिलतीं हैं। क्योंकि, वेंगा बाबा ने अपनी भविष्यवाणी में चेतावनी के तौर पर यह बात पहले ही बता दी थी कि वर्ष 2016 से यह दुनिया एक बड़े युद्ध के लिए तैयारियों में जुट जायेगी, और वर्ष 2016 से अब तक हम उसे उसी तैयारी के रूप में देख भी रहे हैं।
भले ही नास्त्रेदमस और वेंगा बाबा जैसे भविष्यवक्ता आज जीवित नहीं हैं लेकिन, कुछ हद तक उनकी अनेकों भविष्यवाणियां लगभग सही साबित हो रहीं हैं। बुल्गारिया के बाल्कान प्रायद्वीप की रहने वाली वैंगेलिया पांडवा दिमित्रेवा उर्फ वेंगा बाबा जिसकी मृत्यु वर्ष 1996 में हो चुकी है।
भविष्यवाणियों का सच –
यह सच है कि वर्ष 2004 में आई सुनामी से लेकर अमेरिका के ट्विन टावर अटैक तक की वेंगा बाबा की भविष्यवाणियों को हम नकार नहीं सकते। इन सबके अलावा एक और भविष्यवाणी की सच्चाई जो हम लोग देख चुके हैं वह यह थी कि वर्ष 2016 के जाते-जाते इस्लामिक युद्ध की वजह से यह दुनिया बर्बादी की कगार पर पहुंच जाएगी। इस्लामिक युद्ध जैसी भविष्यवाणियों के सच साबित होने के बाद वेंगा बाबा की वह भविष्यवाणी भी सच साबित होने वाली है जो उसने आज से करीब 50 साल पहले कर दी थी।
अपनी भविष्यवाणी में वेंगा ने इशारा किया था कि यूरोप में एक दिन रासायनिक हमला हो सकता है जिसके बाद संपूर्ण यूरोप का अस्तित्व ही खतरे में पड़ जायेगा। अपनी उस भविष्यवाणी के तौर पर वेंगा बाबा ने यह चेतावनी दे दी थी कि वर्ष 2020 में एक अदृश्य महामारी या फिर कोई अदृश्य वायरस दुनिया के हर देश और हर कोने में बेकाबू होकर फैल जायेगा। संभव है कि ‘‘कोरोना’’ यानी ‘‘कोविड-19’’ नाम का यह वही रासायनिक हमला हो जो यूरोप के देश यानी इटली, फ्रांस और जर्मनी के लिए संकट बना हुआ है। वेंगा बाबा ने यह भविष्यवाणी वर्ष 1970 कर दी थी।
यदि हम वेंगा बाबा द्वारा की गई उन सभी भविष्यवाणियों में से मात्र कुछ को भी सही मान कर चलें तो उनमें से कुछ यानी इस्लामिक युद्ध की आहट और कोरोना वायरस जैसी महामारी को तो आज हम अपने सामने शत प्रतिशत देख ही रहे हैं।
इससे पहले वेंगा बाबा की भविष्यवाणियों में यह शत-प्रतिशत सच साबित हो चुका है जिसमें उसने अमेरिका के ट्विन टावर अटैक और समूचे दक्षिणी गोलार्ध को 2004 में क्रिसमस के मौके पर बर्बाद करने वाली कुछ चेतावनियां दी थीं।
भविष्यवाणियों में विरोधाभास –
गौरतलब है कि नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों में भी ऐसी ही कुछ भविष्यवाणियां हैं, जिसके मुताबिक 2015 के जाते-जाते दुनिया एक युद्ध कीे चपेट में आ जाएगी और उस युद्ध का दायरा धीरे-धीरे फैलता चला जाएगा। हालांकि, नास्त्रेदमस ने तो अपनी भविष्यवाणी में यहां तक भी कह दिया है कि वर्ष 2043 के अंत तक पृथ्वी पर से इंसान का वजूद खत्म हो सकता है। जबकि वेंगा बाबा ने इस विषय पर कुछ और ही बताया है। इसलिए हम यहां इन भविष्यवाणियों को ना तो महज संयोग मान सकते हैं और ना ही सटीक आंकलन कह सकते हैं। यदि हम वेंगा बाबा और नास्त्रेदमस जैसे दोनों ही भविष्यवक्ताओं की भविष्यवाणियों का आंकलन करें तो ये दोनों ही भविष्यवाणियां कुछ हद तक तो सटीक लगती हैं और इनके घटनाक्रमों में भी कुछ समानता मिलती है।
कौन है वेंगा बाबा –
वेंगा बाबा के निजी जीवन से जुड़े आंकड़ों को जानने पर ज्ञात होता है कि, लगभग 12 वर्ष की उम्र में एक भयंकर तूफान में अपनी दोनों ही आंखें गंवा चुकी वेंगा ने युवा अवस्था तक आते-आते दुनिया की राजनीतिक उठा-पटक और भौगोलिक परिस्थितियों के विषयों को लेकर कुछ सटीक भविष्यवाणियां भी करनी शुरू कर दी थीं। वेंगा का जन्म बुल्गारिया के बाल्कान प्रायद्वीप में 31 जनवरी 1911 में हुआ था। और मृत्यु 11 अगस्त 1996 में हुई थी।
लगभग 16 वर्ष की उम्र तक आते-आते वेंगा ने कई प्रकार की छोटी-बड़ी भविष्यवाणियां करनी शुरू क दी थी। उसकी उन भविष्यवाणियों की चर्चा अडोल्फ हिटलर तक भी पहुंच चुकी थी। बताया जाता है कि हिटलर खुद भी एक बार उसके दरवाजे पर अपना भविष्य जानने के लिए पहुंचा था। लेकिन, जब वेंगा से मिलने के बाद वहां से बाहर निकला तो उसका मुंह लटका हुआ था।
वेंगा से बाबा तक का सफर –
वेंगा नामक इस महिला को बाल्कान प्रायद्वीप क्षेत्र की नास्त्रेदमस इसलिए कहा जाता है क्योंकि विश्व घटनाक्रम के अनुसार, उसकी भी अधिकतर भविष्यवाणियां सटीक और सही साबित होती जा रही हैं। अपने उन शुरूआती दिनों की कुछ भविष्यवाणियों के कारण वेंगा बाबा को कई प्रकार के अपमान भी सहने पड़े थे। यहां तक कि वेंगा ने द्वितीय विश्व युद्ध की अपनी भविष्यवाणी करते हुए अपने राजा यानि बुल्गारिया स्थित बाल्कान प्रायद्वीप के राजा बोरिस तृतीय को चेतावनी दी थी कि इस विश्व युद्ध के समय वे हिटलर का साथ न दें। लेकिन, उस राजा ने इस चेतावनी को मजाक समझा था।
वेंगा को विश्व स्तर पर प्रसिद्धि तब मिली जब उसके द्वारा की गई अपने ही देश के एक कम्युनिष्ट नेता की पुत्री की मृत्यु की भविष्यवाणी सच साबित हो गई। उस भविष्यवाणी के घटनाक्रम के अनुसार, बुल्कारिया के ही एक कम्युनिष्ट नेता की पुत्री जिसका नाम लुडमिला झिवकोवा था, के विषय में वर्ष 1979 में वेंगा ने बता दिया था कि उसकी मृत्यु एक कार दुघटना में हो जाएगी।
वेंगा की उस भविष्यवाणी के बाद उसे बचाने के लिए कई तरह के प्रयास भी किए, मगर फिर भी एक दुर्घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गई थी और दो वर्ष बाद उसकी मृत्यु भी हो गई। इसके बाद तो वेंगा ने दुनिया की बड़ी-बड़ी भविष्यवाणियां करनी शुरू कर दीं।
वेंगा के द्वारा की गई भविष्यवाणियों में अमेरिका में हुए सितंबर 11, 2001 के हमले पर की गई उसकी सबसे सटीक भविष्यवाणी माना जाता है। वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी में अमेरीकियों पर स्टील बर्ड्स के द्वारा एक भीषण हमले की बात कही थी जिसमें उसने बताया था कि इस हमले में कई निर्दोष लोग मारे जायेंगे।
और जब सुनामी भी आ गई –
वर्ष 2001 के उस हमले के दौरान और उसके बाद वर्ष 2010 तक अरब देशों में उठने वाले इस्लामिक आंदोलन और आईएसआईएस के उभार की बात भी वेंगा बाबा ने कही थी। अरब देशों में उसे उस इस्लामिक आंदोलन को आज हम सब ‘द ग्रेट मुस्लिम वाॅर’ के नाम से जानते हैं।
आज भी यदि हम वेंगा बाबा की उन भविष्यवाणियों को सच मान कर चलें तो अरब देशों का वही इस्लामिक आंदोलन यानी ‘द ग्रेट मुस्लिम वाॅर’ सीरियाई धरती से शुरू हुआ था, जो फिलहाल कम जरूर हुआ है लेकिन, ना तो यह थमा है और ना ही इसका हल निकला है और ना ही इसका अंत हुआ है।
इसके अलावा वेंगा बाबा द्वारा सुनामी को लेकर की गई उसकी वह भविष्यवाणी भी सही साबित हो चुकी है जब 2004 में कई एशियाई देशों में सुनामी ने कहर मचाया था। वेंगा बाबा ने अपनी भविष्यवाणी के द्वारा चेताया था कि ‘‘सुनामी एशिया को निशाना बनायेगी, जिसमें इंडोनेशिया, जापान, पाकिस्तान, भारत समेत कई देशों को तबाह कर देगी।
ऐसे में यह भी संभव है कि यह युद्ध 2043 के आते-आते नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के तौर पर मानव जाति के लिए महाविनाश का कारण बन जाये। हालांकि, फिलहाल के दौर में मानव जाति के महाविनाश को लेकर वेंगा बाबा की कोई भविष्यवाणी नहीं है। बल्कि, वेंगा बाबा ने अपनी मृत्यु से पहले रूस के भविष्य को लेकर भी एक बहुत बड़ी भविष्यवाणी जरूर की थी, जिसके अनुसार रूस एक बार फिर दुनिया के सामने एक महान शक्ति बन कर उभरेगा और नेतृत्व करेगा।
– अजय सिंह चौहान