Skip to content
27 August 2025
  • Facebook
  • Twitter
  • Youtube
  • Instagram

DHARMWANI.COM

Religion, History & Social Concern in Hindi

Categories

  • Uncategorized
  • अध्यात्म
  • अपराध
  • अवसरवाद
  • आधुनिक इतिहास
  • इतिहास
  • ऐतिहासिक नगर
  • कला-संस्कृति
  • कृषि जगत
  • टेक्नोलॉजी
  • टेलीविज़न
  • तीर्थ यात्रा
  • देश
  • धर्म
  • धर्मस्थल
  • नारी जगत
  • पर्यटन
  • पर्यावरण
  • प्रिंट मीडिया
  • फिल्म जगत
  • भाषा-साहित्य
  • भ्रष्टाचार
  • मन की बात
  • मीडिया
  • राजनीति
  • राजनीतिक दल
  • राजनीतिक व्यक्तित्व
  • लाइफस्टाइल
  • वंशवाद
  • विज्ञान-तकनीकी
  • विदेश
  • विदेश
  • विशेष
  • विश्व-इतिहास
  • शिक्षा-जगत
  • श्रद्धा-भक्ति
  • षड़यंत्र
  • समाचार
  • सम्प्रदायवाद
  • सोशल मीडिया
  • स्वास्थ्य
  • हमारे प्रहरी
  • हिन्दू राष्ट्र
Primary Menu
  • समाचार
    • देश
    • विदेश
  • राजनीति
    • राजनीतिक दल
    • नेताजी
    • अवसरवाद
    • वंशवाद
    • सम्प्रदायवाद
  • विविध
    • कला-संस्कृति
    • भाषा-साहित्य
    • पर्यटन
    • कृषि जगत
    • टेक्नोलॉजी
    • नारी जगत
    • पर्यावरण
    • मन की बात
    • लाइफस्टाइल
    • शिक्षा-जगत
    • स्वास्थ्य
  • इतिहास
    • विश्व-इतिहास
    • प्राचीन नगर
    • ऐतिहासिक व्यक्तित्व
  • मीडिया
    • सोशल मीडिया
    • टेलीविज़न
    • प्रिंट मीडिया
    • फिल्म जगत
  • धर्म
    • अध्यात्म
    • तीर्थ यात्रा
    • धर्मस्थल
    • श्रद्धा-भक्ति
  • विशेष
  • लेख भेजें
  • dharmwani.com
    • About us
    • Disclamar
    • Terms & Conditions
    • Contact us
Live
  • विदेश
  • विशेष

कोरोना को लेकर वर्ष 1970 में ही हो चुकी थी भविष्यवाणी | Predictions

admin 26 February 2021
Predictions about corona
Spread the love

भविष्य यानी आने वाला वह समय जिसे हममें से शायद कोई भी नहीं जानता होगा कि क्या होगा और कैसा होगा। हमारे शास्त्रों और धर्मगं्रथों में भविष्य में होने वाली घटनाओं और बातों को लेकर जो शब्द प्रचलन में है वह देववाणी या आकाशवाणी कहा जाता है। और उस देववाणी या आकाशवाणी को आने वाले कल के बारे में दृढ़ संकल्प के रूप में माना जाता है।

यह सच है कि किसी भी प्रकार के भविष्य को लेकर चाहे मानव हो या मशीन, कोई भी निश्चित अनुमान नहीं लगा सकता है। लेकिन, फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपने-अपने अनुसार आने वाले समय की यानी भविष्य की घटनाओं को लेकर अनुमान लगाया था। हो सकता है कि उनकी वे भविष्यवाणियां एक संयोग हो, लेकिन, आम आदमी के लिए आश्चर्य से कम नहीं है।

उन्हीं भविष्यवाणियों को लेकर यदि हम वेंगा बाबा की चर्चा करें तो हमें नास्त्रेदमस की तरह ही शत-प्रतिशत रोंगटे खड़े कर देने वाली जानकारियां मिलतीं हैं। क्योंकि, वेंगा बाबा ने अपनी भविष्यवाणी में चेतावनी के तौर पर यह बात पहले ही बता दी थी कि वर्ष 2016 से यह दुनिया एक बड़े युद्ध के लिए तैयारियों में जुट जायेगी, और वर्ष 2016 से अब तक हम उसे उसी तैयारी के रूप में देख भी रहे हैं।

भले ही नास्त्रेदमस और वेंगा बाबा जैसे भविष्यवक्ता आज जीवित नहीं हैं लेकिन, कुछ हद तक उनकी अनेकों भविष्यवाणियां लगभग सही साबित हो रहीं हैं। बुल्गारिया के बाल्कान प्रायद्वीप की रहने वाली वैंगेलिया पांडवा दिमित्रेवा उर्फ वेंगा बाबा जिसकी मृत्यु वर्ष 1996 में हो चुकी है।

भविष्यवाणियों का सच –
यह सच है कि वर्ष 2004 में आई सुनामी से लेकर अमेरिका के ट्विन टावर अटैक तक की वेंगा बाबा की भविष्यवाणियों को हम नकार नहीं सकते। इन सबके अलावा एक और भविष्यवाणी की सच्चाई जो हम लोग देख चुके हैं वह यह थी कि वर्ष 2016 के जाते-जाते इस्लामिक युद्ध की वजह से यह दुनिया बर्बादी की कगार पर पहुंच जाएगी। इस्लामिक युद्ध जैसी भविष्यवाणियों के सच साबित होने के बाद वेंगा बाबा की वह भविष्यवाणी भी सच साबित होने वाली है जो उसने आज से करीब 50 साल पहले कर दी थी।

अपनी भविष्यवाणी में वेंगा ने इशारा किया था कि यूरोप में एक दिन रासायनिक हमला हो सकता है जिसके बाद संपूर्ण यूरोप का अस्तित्व ही खतरे में पड़ जायेगा। अपनी उस भविष्यवाणी के तौर पर वेंगा बाबा ने यह चेतावनी दे दी थी कि वर्ष 2020 में एक अदृश्य महामारी या फिर कोई अदृश्य वायरस दुनिया के हर देश और हर कोने में बेकाबू होकर फैल जायेगा। संभव है कि ‘‘कोरोना’’ यानी ‘‘कोविड-19’’ नाम का यह वही रासायनिक हमला हो जो यूरोप के देश यानी इटली, फ्रांस और जर्मनी के लिए संकट बना हुआ है। वेंगा बाबा ने यह भविष्यवाणी वर्ष 1970 कर दी थी।

यदि हम वेंगा बाबा द्वारा की गई उन सभी भविष्यवाणियों में से मात्र कुछ को भी सही मान कर चलें तो उनमें से कुछ यानी इस्लामिक युद्ध की आहट और कोरोना वायरस जैसी महामारी को तो आज हम अपने सामने शत प्रतिशत देख ही रहे हैं।

इससे पहले वेंगा बाबा की भविष्यवाणियों में यह शत-प्रतिशत सच साबित हो चुका है जिसमें उसने अमेरिका के ट्विन टावर अटैक और समूचे दक्षिणी गोलार्ध को 2004 में क्रिसमस के मौके पर बर्बाद करने वाली कुछ चेतावनियां दी थीं।

भविष्यवाणियों में विरोधाभास –
गौरतलब है कि नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों में भी ऐसी ही कुछ भविष्यवाणियां हैं, जिसके मुताबिक 2015 के जाते-जाते दुनिया एक युद्ध कीे चपेट में आ जाएगी और उस युद्ध का दायरा धीरे-धीरे फैलता चला जाएगा। हालांकि, नास्त्रेदमस ने तो अपनी भविष्यवाणी में यहां तक भी कह दिया है कि वर्ष 2043 के अंत तक पृथ्वी पर से इंसान का वजूद खत्म हो सकता है। जबकि वेंगा बाबा ने इस विषय पर कुछ और ही बताया है। इसलिए हम यहां इन भविष्यवाणियों को ना तो महज संयोग मान सकते हैं और ना ही सटीक आंकलन कह सकते हैं। यदि हम वेंगा बाबा और नास्त्रेदमस जैसे दोनों ही भविष्यवक्ताओं की भविष्यवाणियों का आंकलन करें तो ये दोनों ही भविष्यवाणियां कुछ हद तक तो सटीक लगती हैं और इनके घटनाक्रमों में भी कुछ समानता मिलती है।

कौन है वेंगा बाबा –
वेंगा बाबा के निजी जीवन से जुड़े आंकड़ों को जानने पर ज्ञात होता है कि, लगभग 12 वर्ष की उम्र में एक भयंकर तूफान में अपनी दोनों ही आंखें गंवा चुकी वेंगा ने युवा अवस्था तक आते-आते दुनिया की राजनीतिक उठा-पटक और भौगोलिक परिस्थितियों के विषयों को लेकर कुछ सटीक भविष्यवाणियां भी करनी शुरू कर दी थीं। वेंगा का जन्म बुल्गारिया के बाल्कान प्रायद्वीप में 31 जनवरी 1911 में हुआ था। और मृत्यु 11 अगस्त 1996 में हुई थी।

लगभग 16 वर्ष की उम्र तक आते-आते वेंगा ने कई प्रकार की छोटी-बड़ी भविष्यवाणियां करनी शुरू क दी थी। उसकी उन भविष्यवाणियों की चर्चा अडोल्फ हिटलर तक भी पहुंच चुकी थी। बताया जाता है कि हिटलर खुद भी एक बार उसके दरवाजे पर अपना भविष्य जानने के लिए पहुंचा था। लेकिन, जब वेंगा से मिलने के बाद वहां से बाहर निकला तो उसका मुंह लटका हुआ था।

वेंगा से बाबा तक का सफर –
वेंगा नामक इस महिला को बाल्कान प्रायद्वीप क्षेत्र की नास्त्रेदमस इसलिए कहा जाता है क्योंकि विश्व घटनाक्रम के अनुसार, उसकी भी अधिकतर भविष्यवाणियां सटीक और सही साबित होती जा रही हैं। अपने उन शुरूआती दिनों की कुछ भविष्यवाणियों के कारण वेंगा बाबा को कई प्रकार के अपमान भी सहने पड़े थे। यहां तक कि वेंगा ने द्वितीय विश्व युद्ध की अपनी भविष्यवाणी करते हुए अपने राजा यानि बुल्गारिया स्थित बाल्कान प्रायद्वीप के राजा बोरिस तृतीय को चेतावनी दी थी कि इस विश्व युद्ध के समय वे हिटलर का साथ न दें। लेकिन, उस राजा ने इस चेतावनी को मजाक समझा था।

वेंगा को विश्व स्तर पर प्रसिद्धि तब मिली जब उसके द्वारा की गई अपने ही देश के एक कम्युनिष्ट नेता की पुत्री की मृत्यु की भविष्यवाणी सच साबित हो गई। उस भविष्यवाणी के घटनाक्रम के अनुसार, बुल्कारिया के ही एक कम्युनिष्ट नेता की पुत्री जिसका नाम लुडमिला झिवकोवा था, के विषय में वर्ष 1979 में वेंगा ने बता दिया था कि उसकी मृत्यु एक कार दुघटना में हो जाएगी।

वेंगा की उस भविष्यवाणी के बाद उसे बचाने के लिए कई तरह के प्रयास भी किए, मगर फिर भी एक दुर्घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गई थी और दो वर्ष बाद उसकी मृत्यु भी हो गई। इसके बाद तो वेंगा ने दुनिया की बड़ी-बड़ी भविष्यवाणियां करनी शुरू कर दीं।

वेंगा के द्वारा की गई भविष्यवाणियों में अमेरिका में हुए सितंबर 11, 2001 के हमले पर की गई उसकी सबसे सटीक भविष्यवाणी माना जाता है। वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी में अमेरीकियों पर स्टील बर्ड्स के द्वारा एक भीषण हमले की बात कही थी जिसमें उसने बताया था कि इस हमले में कई निर्दोष लोग मारे जायेंगे।

और जब सुनामी भी आ गई –
वर्ष 2001 के उस हमले के दौरान और उसके बाद वर्ष 2010 तक अरब देशों में उठने वाले इस्लामिक आंदोलन और आईएसआईएस के उभार की बात भी वेंगा बाबा ने कही थी। अरब देशों में उसे उस इस्लामिक आंदोलन को आज हम सब ‘द ग्रेट मुस्लिम वाॅर’ के नाम से जानते हैं।

आज भी यदि हम वेंगा बाबा की उन भविष्यवाणियों को सच मान कर चलें तो अरब देशों का वही इस्लामिक आंदोलन यानी ‘द ग्रेट मुस्लिम वाॅर’ सीरियाई धरती से शुरू हुआ था, जो फिलहाल कम जरूर हुआ है लेकिन, ना तो यह थमा है और ना ही इसका हल निकला है और ना ही इसका अंत हुआ है।

इसके अलावा वेंगा बाबा द्वारा सुनामी को लेकर की गई उसकी वह भविष्यवाणी भी सही साबित हो चुकी है जब 2004 में कई एशियाई देशों में सुनामी ने कहर मचाया था। वेंगा बाबा ने अपनी भविष्यवाणी के द्वारा चेताया था कि ‘‘सुनामी एशिया को निशाना बनायेगी, जिसमें इंडोनेशिया, जापान, पाकिस्तान, भारत समेत कई देशों को तबाह कर देगी।

ऐसे में यह भी संभव है कि यह युद्ध 2043 के आते-आते नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के तौर पर मानव जाति के लिए महाविनाश का कारण बन जाये। हालांकि, फिलहाल के दौर में मानव जाति के महाविनाश को लेकर वेंगा बाबा की कोई भविष्यवाणी नहीं है। बल्कि, वेंगा बाबा ने अपनी मृत्यु से पहले रूस के भविष्य को लेकर भी एक बहुत बड़ी भविष्यवाणी जरूर की थी, जिसके अनुसार रूस एक बार फिर दुनिया के सामने एक महान शक्ति बन कर उभरेगा और नेतृत्व करेगा।

– अजय सिंह चौहान

About The Author

admin

See author's posts

1,597

Like this:

Like Loading...

Related

Continue Reading

Previous: निष्ठा एवं दीर्घायु का प्रतीक है सारस (Stork)
Next: 50 साल पहले हो चुकी फिल्म ‘‘कृष-3’’ की भविष्यवाणी का सच | World famous Prediction

Related Stories

marigold Vedic mythological evidence and importance in Hindi 4
  • कृषि जगत
  • पर्यावरण
  • विशेष
  • स्वास्थ्य

Marigold | गेंदे का वैदिक और पौराणिक साक्ष्य एवं महत्त्व

admin 20 August 2025
brinjal farming and facts in hindi
  • कृषि जगत
  • विशेष
  • स्वास्थ्य

Brinjal Facts: बैंगन का प्राचीन इतिहास और हिन्दू धर्म में महत्त्व

admin 17 August 2025
Queen Sanyogita's mother name & King Prithviraj Chauhan
  • इतिहास
  • भाषा-साहित्य
  • विशेष

भविष्य पुराण में दर्ज है रानी संयोगिता की माता का वास्तविक नाम

admin 11 August 2025

Trending News

Marigold | गेंदे का वैदिक और पौराणिक साक्ष्य एवं महत्त्व marigold Vedic mythological evidence and importance in Hindi 4 1
  • कृषि जगत
  • पर्यावरण
  • विशेष
  • स्वास्थ्य

Marigold | गेंदे का वैदिक और पौराणिक साक्ष्य एवं महत्त्व

20 August 2025
Brinjal Facts: बैंगन का प्राचीन इतिहास और हिन्दू धर्म में महत्त्व brinjal farming and facts in hindi 2
  • कृषि जगत
  • विशेष
  • स्वास्थ्य

Brinjal Facts: बैंगन का प्राचीन इतिहास और हिन्दू धर्म में महत्त्व

17 August 2025
भविष्य पुराण में दर्ज है रानी संयोगिता की माता का वास्तविक नाम Queen Sanyogita's mother name & King Prithviraj Chauhan 3
  • इतिहास
  • भाषा-साहित्य
  • विशेष

भविष्य पुराण में दर्ज है रानी संयोगिता की माता का वास्तविक नाम

11 August 2025
पश्चिमी षडयंत्र और हिन्दू समाज की महिलायें Khushi Mukherjee Social Media star 4
  • कला-संस्कृति
  • मीडिया
  • विशेष
  • सोशल मीडिया

पश्चिमी षडयंत्र और हिन्दू समाज की महिलायें

11 August 2025
दिल्ली में भाजपा सहयोग मंच के पदाधिकारियों ने संस्थापक व अध्यक्ष का जताया आभार BJP Mandal Ar 5
  • राजनीतिक दल
  • विशेष

दिल्ली में भाजपा सहयोग मंच के पदाधिकारियों ने संस्थापक व अध्यक्ष का जताया आभार

2 August 2025

Total Visitor

081267
Total views : 148057

Recent Posts

  • Marigold | गेंदे का वैदिक और पौराणिक साक्ष्य एवं महत्त्व
  • Brinjal Facts: बैंगन का प्राचीन इतिहास और हिन्दू धर्म में महत्त्व
  • भविष्य पुराण में दर्ज है रानी संयोगिता की माता का वास्तविक नाम
  • पश्चिमी षडयंत्र और हिन्दू समाज की महिलायें
  • दिल्ली में भाजपा सहयोग मंच के पदाधिकारियों ने संस्थापक व अध्यक्ष का जताया आभार

  • Facebook
  • Twitter
  • Youtube
  • Instagram

Copyright ©  2019 dharmwani. All rights reserved 

%d