अजय चौहान || गांधी जयंती यानी 2 अक्तूबर 2021 के अवसर पर पर हिन्दी फिल्म ‘सफाईबाज’ पूरी जोर-शोर से सिनेमा हाॅल में रिलीज होने जा रही है। ‘सफाईबाज’ एक बड़ी स्टार कास्ट फिल्म होने के साथ ही सबसे अलग संदेश देने वाली फिल्म भी बनने जा रही है। जहां एक ओर कार्टूनिस्ट से एक्टर बनने वाले दिल्ली एनसीआर के निवासी मनोज पंडित के लिए यह अब तक की 9वीं हिन्दी फिचर फिल्म कहलाने वाली है वहीं राजपाल यादव, जानी लिवर, उपासना सिंह जैसे कलाकारों के लिए अपनी छवि और व्यावसायिक पहचान से हट कर एक समुदाय विशेष के लिए कुछ नया करने और दिलों को छू लेने वाली भूमिका में दिखना सबसे अलग हो सकता है।
फिल्म ‘सफाईबाज’ मनोज पंडित के कॅरियर के लिए भी अब तक की सबसे अलग भूमिका को साबित करने वाली फिल्म बनने वाली है। दिल्ली एनसीआर के कुछ प्रमुख एनिमेशन संस्थानों में कला अध्यापक रह चुके मनोज पंडित अब तक कई टीवी सिरियल, विज्ञापन फिल्मों, भोजपुरी और हिन्दी फिल्मों के माध्यम से इस क्षेत्र में अपनी जगह और पहचान बना चुके हैं।
फिल्म ‘सफाईबाज’ के डायरेक्टर डाॅ. अवनीश सिंह हैं जो श्रम मंत्रालय में महानिदेशक के पद पर रह चुके हैं और अब अपने रिटायरमेंट के दिनों में अपने उसी अनुभव को कैमरे के पीछे रह कर कई बड़े कलाकारों के माध्यम से एक विशेष समाज और उनकी समस्याओं को आम लोगों के बीच लाने की कोशिश में लगे हैं। सीधे-सीधे कहें तो यह फिल्म सफाई कर्मियों के जीवनी पर आधारित फिल्म बनाया।
फिल्म ‘सफाईबाज’ के डायरेक्टर डाॅ. अवनीश सिंह जी का कहना है कि आमतौर पर सभ्य कहे जाने वाले समाज में इन सफाईकमियों के बारे में सोचना तो दूर, इन्हें आसपास भी नहीं आने दिया जाता। जबकि ये वही लोग हैं जो हमारे द्वारा फैलाई गई गंदगी को साफ करते रहते हैं।
फिल्म में कुछ ऐसी घटनाओं को दिखाया जा रहा है जिसमें हम आये दिन सुनते रहते हैं कि जो सफाई कर्मी गटर की सफाई करने के लिए उतरे थे उनकी उसमें मौत हो गई। जबकि उन सफाईकर्मियों के मरने के बाद उनके परिवार का क्या होता है यह न तो हम जानना चाहते हैं और ना ही इनकी खबरें हम तक पहुंच पाती हैं।
फिल्म ‘सफाईबाज’ के डायरेक्टर डाॅ. अवनीश सिंह का कहना है कि इस फिल्म के माध्यम से मैं बदलते समय और बदलती तकनीक के दौर में इनकी आवाज इसलिए उठा रहा हूं ताकि इन्हें भी आधुनिक प्रशिक्षण दिया जा सके। जबकि, हमारे सफाईकर्मी आज भी उसी पुराने तरीके से सफाई करते आ रहे हैं जो इनके लिए दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं।
अवनीता आर्ट्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर हैं अजीत चैबे। इस फिल्म में जहां मनोज पंडित एक क्रूर मिजाज वाले म्युनिसिपल ठेकेदार की भूमिका में है वहीं राजपाल यादव को एक सफाईकमी की भूमिका में देखा जायेगा।
फिल्म में गीत लिखा है पंडित किरण मिश्रा ने (जो अब इस दुनिया में नही रहे)। म्यूजिक दिया है डाॅ. नीता सिंह और स्वरूप होंनेप ने। फिल्म के गाने में आवाज सुदेश भोंसले है।
इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में राजपाल यादव, जानी लिवर, उपासना सिंह, ओंकार दास मणिपुरी (‘नत्था’ पीपली लाइफ के फेम), श्याम सुंदर ओझा (जो अब इस दुनिया में नहीं रहे) सांसद और भाजपा के नेता रवि किशन, सुरिंदर पाल सिंह (महाभारत के गुरु द्रोण), समर्थ चतुर्वेदी, आशीष अवाना, मनप्रीत कौर, दीपक डोगरा, ऋतु सिंह और मनोज पंडित के अलावा और भी कई जाने-माने कलाकार हैं।
एक सवाल के जवाब में डायरेक्टर डाॅ. अवनीश सिंह जी ने बताया कि ‘सफाईबाज’ भले ही एक गंभीर विषय है लेकिन, जितना गंभीर इसका विषय है उतना ही इसमें राजपाल यादव, जानी लिवर, उपासना सिंह की उपस्थित के चलते मनोरंजन भी देखने को मिलने वाला है। यह फिल्म स्वच्छ भारत अभियान के साथ-साथ एक समाज विशेष के विषय पर कुछ नया संदेश देने वाली है।